कश्यप बरभया और अनुस्मृति सरकार फिल्म वन डे – जस्टिस डिलीवर्ड

मुंबई।   फिल्म वन दे – जस्टिस डिलीवर्ड का गाना  “खुदा का नूर”  कश्यप बरभया और अनुस्मृति सरकार के बीच की केमिस्ट्री और रोमांस को दर्शाता है । फिल्म एक क्राइम थ्रिलर है जो समाज में हो रहे कुकर्मो को उजागर करती है । फिल्म के सब्जेक्ट के हिसाब से मेकर्स ने इसे दिल्ली में स्त्थित करना मुनासिब समझा। इन दो युवा कलाकारों के अलावा फिल्म में अनुपम खेर, ईशा गुप्ता, कुमुद मिश्रा मुख्या भूमिका में नज़र आते हैं।

कश्यप बरभया और अनुस्मृति सरकार जो फिल्म लाइन में काफी नए हैं , उन्होंने अपनी अदाकारी से जनता और क्रिटिक सबका मन मोह लिया है । इस नयी जोड़ी को दर्शकों से काफी सराहना मिली है । वह कहते है ना की अगर आपके हौसले बुलंद हों तो दुनिया की कोई ताक़त आपको आपके सपने पूरे करने से रोक नहीं सकती । कश्यप बरभया  ने अपने फ़िल्म जगत में अपने करियर की शुरुआत की २०१७  में दो फिल्मो के साथ , लव यू फॅमिली एवं सल्लू की शादी। कश्यप एक बेहतरीन पर्सनालिटी के साथ – साथ एक्टिंग टैलेंट से भी परिपूर्ण हैं । फिल्म में वह शमीम के किरदार में नज़र आते हैं जो कहानी को आगे ले जाने में अहम् भूमिका निभाता है।

यहाँ देखें : https://www.youtube.com/watch?v=xIL0sd7weZ8
 

Leave a Reply

Your email address will not be published.