OnePlus की दिवाली सेल का ऐलान, स्मार्टफोन, टैबलेट और ऑडियो प्रोडक्ट्स पर धमाकेदार छूट

नई दिल्ली। टेक ब्रांड OnePlus ने अपनी दिवाली सेल की घोषणा कर दी है, जो 22 सितंबर से शुरू होगी। इस सेल में स्मार्टफोन, टैबलेट और ऑडियो डिवाइसेज़ पर जबरदस्त छूट और नो-कॉस्ट EMI ऑफर मिलेंगे। OnePlus 13 सीरीज़ के डिवाइसेज़ जैसे OnePlus 13, 13R, और 13s अब क्रमशः ₹57,749, ₹35,749 और ₹47,749 की प्रभावी कीमत पर मिल रहे हैं। वहीं Nord 5 और Nord CE5 अब ₹28,499 और ₹21,499 में उपलब्ध हैं।

ऑडियो प्रोडक्ट्स जैसे Buds Pro 3 (₹7,999), Buds 4 (₹4,799) और Bullets Z3 (₹1,149) पर भी भारी छूट मिल रही है। OnePlus Pad Lite की कीमत अब सिर्फ ₹11,749 से शुरू हो रही है। Pad Go, Pad 2 और Pad 3 पर भी आकर्षक छूट और फ्री स्टायलस जैसे ऑफर्स मिल रहे हैं।

 

 

यह ऑफर्स OnePlus.in, Amazon, Flipkart सहित सभी प्रमुख स्टोर्स पर उपलब्ध हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.