पानी को लेकर दिल्ली में हाहाकार, मंत्री आतिशी लगातार भाजपा सरकार पर हमलावर

नई दिल्ली। गर्मियों के मौसम में हर साल की तरह दिल्ली में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। कई इलाकों में घंटों इंतजार करने के बाद पानी का टैंकर पहुंचता है, जो कुछ ही मिनटों में छू-मंतर हो जाता है।राष्ट्रीय राजधानी में पानी की किल्लत के बीच टैंकरों के जरिए लोगों को पानी की आपूर्ति की जा रही। दूसरी ओर, दिल्ली सरकार और हरियाणा सरकार के बीच बयानों का दौर जारी है।

दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा, “वज़ीराबाद बैराज में जल स्तर गिर गया है और मुनक नहर में कम पानी आ रहा है। मुनक नहर में कम पानी छोड़े जाने को लेकर हमने एलजी से हरियाणा सरकार से बात करने का अनुरोध किया है… दिल्ली के 7 जल शोधन संयंत्र पानी के लिए मुनक नहर पर निर्भर हैं… एलजी ने हमें आश्वासन दिया है कि वह हरियाणा सरकार से बात करेंगे … एलजी ने यह भी आश्वासन दिया है कि वह यह सुनिश्चित करने के लिए एक एकल प्रभारी अधिकारी को नियुक्त करेंगे कि दिल्ली जल बोर्ड में प्रशासनिक कार्य पर्याप्त रूप से किया जाए… उन्होंने आश्वासन दिया है कि दिल्ली जल बोर्ड में अधिकारियों की कमी को दूर किया जाएगा। हमें हरियाणा के रास्ते हिमाचल प्रदेश से पानी मिलना था लेकिन अभी तक नहीं मिला है… हमें सुप्रीम कोर्ट के हलफनामे से जानकारी मिली है कि हिमाचल प्रदेश और हरियाणा सरकार के बीच जल विवाद भी चल रहा है…”

Leave a Reply

Your email address will not be published.