पंकज त्रिपाठी ने बताया माधव मिश्रा से अपना गहरा जुड़ाव, कहा– हमारी कहानियां एक जैसी हैं

नई दिल्ली। पंकज त्रिपाठी एक बार फिर दर्शकों के चहेते वकील माधव मिश्रा बनकर लौट आए हैं, इस बार अपने अब तक के सबसे जटिल मुकदमे के साथ – क्रिमिनल जस्टिस: अ फैमिली मैटर में। यह नया सीजन 29 मई से जियोहॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रहा है। इस सीजन का निर्देशन रोहन सिप्पी ने किया है और इसे अप्लॉज़ एंटरटेनमेंट ने बीबीसी स्टूडियोज इंडिया के सहयोग से प्रस्तुत किया है।इस बार की कहानी में पंकज त्रिपाठी के साथ मोहम्मद ज़ीशान अयूब, सुरवीन चावला, आशा नेगी, खुशबू अत्रे, बर्खा सिंह, मीता वशिष्ठ और श्वेता बासु प्रसाद जैसे दमदार कलाकार नज़र आ रहे हैं।

अपने किरदार माधव मिश्रा से जुड़ाव को लेकर पंकज त्रिपाठी ने कहा, “माधव मिश्रा मेरे दिल के बेहद करीब है क्योंकि उसकी यात्रा मेरी अपनी ज़िंदगी से मिलती-जुलती है। हम दोनों बिहार की मिट्टी से हैं, मुंबई आए, छोटे-छोटे केसों और किरदारों से शुरुआत की और मेहनत से अपनी पहचान बनाई।”उन्होंने आगे कहा, “क्रिमिनल जस्टिस एक ऐसा लीगल ड्रामा है जो ना सिर्फ कोर्ट की पेचीदगियों को दिखाता है, बल्कि इंसानी संवेदनाओं को भी छूता है। माधव का स्वाभाविक हास्य इस कहानी को और भी जीवंत बनाता है।”

क्रिमिनल जस्टिस: अ फैमिली मैटर, अब जियोहॉटस्टार पर हर गुरुवार नए एपिसोड के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.