विश्व पर्यावरण दिवस पर प्रधानमंत्री ने किया पौधारोपण, ‘एक पेड़ मां के नाम’ पहल को किया मजबूत

 नई दिल्ली। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के भगवान महावीर वनस्थली उद्यान में पौधारोपण कर ‘एक पेड़ मां के नाम’ पहल को आगे बढ़ाया। यह कार्यक्रम अरावली ग्रीन वॉल परियोजना का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य अरावली पर्वतमाला में हरित आवरण को पुनः स्थापित करना है। प्रधानमंत्री ने कहा कि गुजरात, राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली तक फैली अरावली पर्वतमाला पर्यावरणीय दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है, लेकिन यह अनेक चुनौतियों का सामना कर रही है। उन्होंने सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई कि पारंपरिक पौधरोपण विधियों के साथ-साथ आधुनिक तकनीकों को भी अपनाया जाएगा, खासकर शहरी और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में।

उन्होंने बताया कि पौधारोपण गतिविधियों को जियो-टैग किया जाएगा और ‘मेरी लाइफ’ पोर्टल पर निगरानी की जाएगी। पीएम मोदी ने देश के युवाओं से इस हरित आंदोलन में सक्रिय भागीदारी की अपील करते हुए कहा कि “प्रकृति के प्रति हमारा योगदान ही हमारे भविष्य को सुरक्षित करेगा।”

Leave a Reply

Your email address will not be published.