प्रधानमंत्री 31 मई को मध्यप्रदेश दौरे पर जाएंगे

नई दिल्ली। लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी 31 मई को मध्यप्रदेश का दौरा करेंगे। वे सुबह 11:15 बजे भोपाल में आयोजित लोकमाता देवी अहिल्याबाई महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन में हिस्सा लेंगे। इस अवसर पर वे कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे तथा एक जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री इस मौके पर देवी अहिल्याबाई होलकर पर आधारित एक स्मारक डाक टिकट और ₹300 मूल्य का विशेष सिक्का भी जारी करेंगे। साथ ही, आदिवासी, लोक और पारंपरिक कलाओं में योगदान के लिए एक महिला कलाकार को राष्ट्रीय देवी अहिल्याबाई पुरस्कार भी प्रदान करेंगे।

प्रधानमंत्री उज्जैन में सिंहस्थ महाकुंभ 2028 की तैयारी के तहत क्षिप्रा नदी पर ₹860 करोड़ से अधिक की लागत वाले घाट निर्माण कार्यों का शिलान्यास करेंगे, जिनमें बैराज, स्टॉप डैम और वेंटेड कॉजवे जैसी संरचनाएं शामिल हैं। विंध्य क्षेत्र के लिए डिंडोरी और सतना हवाई अड्डों का उद्घाटन कर वे एयर कनेक्टिविटी को भी मजबूती देंगे। इसके अलावा, प्रधानमंत्री इंदौर मेट्रो की येलो लाइन के सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर पर यात्री सेवा की शुरुआत करेंगे। साथ ही, ₹480 करोड़ से अधिक की लागत से बनने वाले 1,271 अटल ग्राम सुशासन भवनों की पहली किश्त भी जारी करेंगे, जो ग्राम पंचायतों के प्रशासनिक कार्यों में मदद करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.