अमेरिका में सम्मानित हुई कवियित्री निवेदिता मिश्रा झा

नई दिल्ली। विगत 17 जून को अमेरिका के प्रिंसटन शहर ( न्यू जर्सी ) में मिथिला मैथिली के लिए अमेरिका में स्थापित संस्था ‘ ‘सलहेश’ ने हिंदी और मैथिली की कवयित्री निवेदिता मिश्रा झा को सम्मानित किया । वर्ल्ड बैंक के डॉयरेक्टर श्री अरविन्द झा द्वारा प्रशस्तिपत्र ,शॉल  के साथ कुछ सम्मानित राशि भी प्रदान की गई ।

‘सलहेश’ की संस्थापिका अपराजिता झा ने बताया कि अमेरिका में रहकर अपने मिथिला और नेपाल के लोगों को के लिए ये संस्था लगातार प्रयास कर रही है।अपनी समृद्ध संस्कृति से अमेरिका में रहते युवा ,बच्चों नागरिकों को कैसे जोडा जाए इसके लिए ये संस्था लगातार प्रयत्नशील है।

कवियित्री निवेदिता मिश्रा झा ने कहा कि हर सम्मान जिम्मेदारी का एहसास कराता है। सात समंदर पार यह सम्मान मिलना हमारे लिए गौरव की बात है। मैं तो कई वर्षों से हर उस विषय पर लिख रही हूं, जो मुझे अंदर से झकझोरती है। समाज के हर वर्ग का साथ मिलता है। उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका में जिस प्रकार से यह संस्था काम कर रही है, वह आह्लाद का विषय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.