मुंबई। गोदरेज इंडस्ट्रीज ग्रुप द्वारा प्रस्तुत लिटरेचर लाइव! द मुंबई लिटफेस्ट का 16वां संस्करण 7 से 9 नवंबर 2025 तक एनसीपीए, नरिमन पॉइंट में आयोजित होगा। मुंबई का यह एकमात्र अंतरराष्ट्रीय साहित्यिक उत्सव इस साल फिर से देश-विदेश के 100 से अधिक लेखक, विचारक और कलाकारों को एक मंच पर लाएगा। इस साल के चर्चित प्रतिभागियों में शशि थरूर, जिमी वेल्स, लिलेट दुबे, शेहान करुनातिलका, जीत थायल, सोहा अली खान और नोबेल पुरस्कार विजेता वेंकट रामन रामकृष्णन जैसे नाम शामिल हैं। कार्यक्रमों में कहानी, कविता, इतिहास, विज्ञान, दर्शन, व्यापार, स्वास्थ्य और मुंबई शहर से जुड़ी विविध विषय-वस्तुएं होंगी।
फेस्टिवल की प्रमुख झलकियों में लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड, पोएट लॉरेट, ग्रेट डिबेट, बुक इन फोकस, पुस्तक विमोचन, इनडोर-आउटडोर परफॉर्मेंस, वर्कशॉप्स और कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए कैंपस आउटरीच शामिल हैं। बच्चों के लिए खास ‘द लिटिल फेस्टिवल’ भी 7-8 नवंबर को आयोजित होगा, जिसे एच टी पारेख फाउंडेशन के सहयोग से प्रस्तुत किया जा रहा है। इस दौरान बिनोद कनोड़िया चिल्ड्रन्स लिटरेचर अवॉर्ड्स भी प्रदान किए जाएंगे।
फेस्टिवल की को-डायरेक्टर एमी फर्नांडीस ने कहा, “हर साल यह फेस्टिवल मुंबई की साहित्यिक पहचान को और भी मजबूत करता है।” सह-निदेशक क्वासर ठाकर पदमसी ने इसे विविध विचारों का संगम बताया। गोदरेज ग्रुप के चेयरमैन नादिर गोदरेज ने कहा, “यह फेस्टिवल मुंबई की धरती से निकला एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का अनूठा आयोजन है।”

