मुंबई। सोनी सब का लोकप्रिय शो ‘पुष्पा इम्पॉसिबल’ दर्शकों को रोज़ाना भावनात्मक और प्रेरणादायक कहानियों से जोड़ रहा है। अब इस शो में एक नया मोड़ आने वाला है, जहां पुष्पा (करुणा पांडे) एक प्यून घनश्याम (मुकुल श्रीवास्तव) के लिए पेंशन की लड़ाई लड़ेंगी। घनश्याम को 10 साल की नौकरी के बावजूद कंपनी से कोई दस्तावेज़ी सबूत न होने के कारण पेंशन देने से मना कर दिया जाता है। पुष्पा जब उसके साथ ऑफिस जाती है, तो उन्हें अपमानित कर बाहर निकाल दिया जाता है। लेकिन वह हार नहीं मानतीं। इसी दौरान पुष्पा की मुलाकात होती है प्रोफेसर राजवीर शास्त्री (गौरव चोपड़ा) से, जो एक सख्त लेकिन न्यायप्रिय लॉ प्रोफेसर हैं। उनकी एक क्लास से प्रेरित होकर पुष्पा को एक योजना सूझती है। वह दिलीप और बापोदर को फर्जी IT अफसर बनाकर सबूत इकट्ठा करने भेजती हैं। गौरव चोपड़ा ने कहा, “राजवीर का किरदार दिखाता है कि न्याय सिर्फ कागज़ों से नहीं, बल्कि सच्चाई को कैसे पेश किया जाए, इससे तय होता है। पुष्पा का जुनून दर्शकों को ज़रूर प्रेरित करेगा।”
देखिए ‘पुष्पा इम्पॉसिबल’, सोमवार से शनिवार, रात 9 बजे, सिर्फ सोनी सब पर।