पीवीआर आईनॉक्स ने शुरू किया नया ‘वीकडे मूवी’ कॉन्सेप्ट, हर दिन बनाएगा खास

नई दिल्ली। भारत की सबसे बड़ी मल्टीप्लेक्स श्रृंखला पीवीआर आईनॉक्स ने ‘Make Every Day a Movie Day’ पहल के तहत नए वीकडे ऑफर्स की शुरुआत की है, जो हर वर्ग के दर्शकों को ध्यान में रखते हुए तैयार किए गए हैं। सीनियर्स डे मंडे और ब्लॉकबस्टर ट्यूसडे को मिली जबरदस्त सफलता के बाद—जिनमें Q1 FY25-26 में 15 लाख से अधिक दर्शक आए—अब तीन नए कॉन्सेप्ट पेश किए गए हैं: WOW वेडनेसडे महिलाओं के लिए, स्टूडेंट्स स्पेशल थर्सडे, और फन फ्राइडे मूवी प्रेमियों के लिए। पीवीआर आईनॉक्स के CEO (Revenue & Operations) गौतम दत्ता ने कहा, “हमारा लक्ष्य है कि सिनेमा को सिर्फ वीकेंड की चीज़ न बनाकर, हर दिन का हिस्सा बनाया जाए।”

हर दिन कुछ खास: सोमवार को वरिष्ठ नागरिकों (60+) के लिए मुफ्त चाय और विशेष सुविधाएं, मंगलवार को ₹99 में टिकट, बुधवार को महिलाओं के लिए टिकट + फूड बंडल, गुरुवार को छात्रों के लिए बजट ऑफर, और शुक्रवार को खास F&B डील्स।

 

इन ऑफर्स के जरिए पीवीआर आईनॉक्स सिनेमा अनुभव को और भी सुलभ और रोमांचक बना रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.