नई दिल्ली। पीवीआर आईनॉक्स ने ITW यूनिवर्स और एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के साथ साझेदारी की है, जिसके तहत एशिया कप 2025 में भारत के मुकाबलों का सीधा प्रसारण देशभर के 200 से अधिक सिनेमाघरों में किया जाएगा। इस खास पहल की शुरुआत 14 सितंबर को बहुप्रतीक्षित भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले से होगी। इसके बाद 19 सितंबर को भारत बनाम ओमान, सुपर फोर चरण (20–26 सितंबर) और 28 सितंबर को फाइनल मैच भी बड़े पर्दे पर दिखाए जाएंगे।
पीवीआर आईनॉक्स का यह कदम सिनेमा को सिर्फ फिल्मों तक सीमित न रखकर उसे एक सामूहिक मनोरंजन केंद्र के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक नया प्रयास है। टिकटों की बिक्री 11 सितंबर से शुरू हो चुकी है।

