पीडब्ल्यू ओनली आईएएस ने यूपीएससी परिणामों में अभूतपूर्व उपलब्धि हासिल की


नई दिल्ली।  भारत के अग्रणी एड-टेक प्लेटफॉर्म, फिज़िक्स वाला के यूपीएससी विभागपीडब्ल्यू ओनली आईएएस ने केंद्रीय लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा, 2023 में शानदार परिणाम दिए हैं। कुल मिलाकर 1,016 विद्यार्थियों को इस परीक्षा में सफलता मिली है, और उन्हें केंद्रीय सरकार की विभिन्न सेवाओं के लिए चुन लिया गया है। इस प्लेटफॉर्म से 300 से अधिक विद्यार्थियों का चयन हो चुका है, जिनमें से 30 से अधिक विद्यार्थी ने शीर्ष 100 में अपनी जगह बनायी है।पीडब्ल्यू ओनली आईएएस किफायती शुल्क में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने के लिए समर्पित है। यह संस्थान विभिन्न इनिशिएटिव्स द्वारा 100,000 से अधिक विद्यार्थियों को उनके सपने और लक्ष्य प्राप्त करने में सहायता कर रहा है।
संस्थान के कोर्सेज़ में जीएस फाउंडेशन कोर्स, वैकल्पिक कोर्सेज़, दैनिक एडिटोरियल वार्ताएं, प्रिलिमिनरी और मेन्स की अध्ययन सामग्री, दैनिक समसामयिकी, सृजन- मेन्स मार्गदर्शन कार्यक्रम और इंटरव्यू मार्गदर्शन कार्यक्रम शामिल हैं, जिनके लिए 24/7 कठोर अभ्यास और वन-टू-वन मेंटरशिप की सुविधा उपलब्ध है। यहाँ पर प्रतिदिन उत्तर लेखन अभ्यास, प्रहार और उड़ान पुस्तिकाएं (विस्तृत सामग्री), शंका निवारण और प्रोत्साहन के लिए वन-टू-वन मेंटरशिप और साप्ताहिक वेबिनार सेमिनार भी उपलब्ध हैं। टीचर्स अपनी कक्षाओं को ज्यादा दिलचस्प बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहते हैं और विस्तृत अध्ययन करने में मदद करते हैं।

पीडब्लू ओनली आईएएस ने पहला ऑनलाइन कोर्स सितंबर 2022 में लॉन्च किया था। आज यह 4 ऑफलाईन सेंटर चलाता है- दो दिल्ली (करोलबाग और मुखर्जी नगर) में और पटना एवं लखनऊ में एक-एक। आगामी सृजन प्रिलिमिनरी प्रोग्राम का उद्देश्य विद्यार्थियों को 2024 की प्रिलिमिनरी परीक्षा में सफलता दिलाना है। पीडब्लू ओनली आईएएस के सीईओ, सुमित रेवरी ने कहा, ‘‘2023 की सिविल सेवा परीक्षा में सफल हुए अपने विद्यार्थियों को हमारी हार्दिक शुभकामनाएँ। उनकी सफलता उनकी कड़ी मेहनत, धैर्य और अडिग प्रतिबद्धता का प्रमाण है, जिनकी मदद से उन्होंने यह चुनौतीपूर्ण सफर पूरा किया। हम उनके प्रयासों की सराहना करते हैं, जो हमारे देश के भविष्य को आकार देने वाले हैं। हम भविष्य के इन सभी नेतृत्वकर्ताओं को अपनी हार्दिक बधाई देते हैं और उनकी निरंतर सफलता एवं उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published.