नई दिल्ली। सोनी सब के लोकप्रिय शो ‘उफ्फ… ये लव है मुश्किल’ में दर्शकों को मिलने वाला है एक बड़ा ट्विस्ट। शो में राजत दहिया की एंट्री हो चुकी है, जो निभा रहे हैं विक्रम (विक्की) मल्होत्रा का किरदार — एक स्मार्ट लेकिन चालाक वकील और युग (शब्बीर आहलूवालिया) का पुराना दुश्मन। विक्रम का अतीत युग के साथ धोखे और तनाव से भरा हुआ है, और उसकी वापसी युग और काइरी (आशी सिंह) के रिश्ते में नई परेशानियां ला सकती है। अपने किरदार को लेकर राजत कहते हैं, “विक्रम सिर्फ विलेन नहीं, वह एक जटिल इंसान है। उसके फैसले उसकी चोट, आत्मसम्मान और अतीत से प्रेरित हैं।”
देखिए ‘उफ्फ… ये लव है मुश्किल’ हर सोमवार से शनिवार रात 9 बजे सिर्फ सोनी सब पर।