राजीव कुमार शर्मा बने राजस्थान के नए डीजीपी

जयपुर। राजस्थान सरकार ने वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी राजीव कुमार शर्मा को राज्य का नया पुलिस महानिदेशक (DGP) नियुक्त किया है। वे यू.आर. साहू की जगह लेंगे, जो हाल ही में सेवानिवृत्त हुए हैं और उन्हें राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

सोमवार को राज्य सरकार ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को पत्र भेजकर राजीव शर्मा को पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो (BPR&D) से कार्यमुक्त करने का औपचारिक अनुरोध किया। उनके आधिकारिक नियुक्ति आदेश जल्द जारी होने की संभावना है और वे बुधवार तक कार्यभार संभाल सकते हैं।

सरकार ने उनकी नियुक्ति के लिए कार्मिक मंत्रालय और गृह मंत्रालय से स्वीकृति भी मांगी है। उनका कार्यकाल 30 जून 2027 तक रहने की संभावना है।

1990 बैच के आईपीएस अधिकारी राजीव शर्मा इससे पहले झालावाड़, दौसा, राजसमंद, जयपुर (ट्रैफिक, नॉर्थ) और भरतपुर में एसपी रह चुके हैं। इसके अलावा वे बीकानेर और भरतपुर रेंज के आईजी, राजस्थान पुलिस अकादमी के निदेशक, और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) के महानिदेशक भी रह चुके हैं।

उन्हें 2006 में पुलिस पदक और 2014 में राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है। उत्तर प्रदेश के मथुरा के मूल निवासी राजीव शर्मा प्रशासनिक दक्षता और शांत स्वभाव के लिए जाने जाते हैं।

उनकी नियुक्ति को लेकर प्रशासनिक और राजनीतिक हलकों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। सूत्रों की मानें तो मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कुछ महीने पहले ही उन्हें डीजीपी बनाने का मन बना लिया था।

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.