मीडिया पर डाॅ रहमतुल्लाह की पुस्तक का हुआ विमोचन

नई दिल्ली। दिल्ली के प्रगति मैदान में विश्व पुस्तक मेले में वरिष्ठ पत्रकार और दूरदर्शन के सलाहकार संपादक डाॅ रहमतुल्लाह की पुस्तक मीडिया और जनसंचार का विमोचन किया गया। पुस्तक विमोचन नेशनल बुक ट्स्ट की डायरेक्टर प्रो रीता चैधरी ने किया। भावना प्रकाशित से प्रकाशित इस पुस्तक का विमोचन करते हुए प्रो रीता चैधरी ने कहा कि मीडिया पर अच्छी पुस्तकों की बेहद मांग है। आशा है कि डाॅ रहमतुल्लाह की ये पुस्तक मीडिया के शिक्षकों और छात्रों के लिए बेहद उपयोगी हो।

इस अवसर पर रहमतुल्लाह ने कहा कि विश्व हिंदी दिवस पर अपनी चैथी एवं हिंदी में लिखी प्रथम पुस्तक पाठकों को समर्पित करते हुए अपार हर्ष का अनुभव कर रहे हैं। उम्मीद है कि ये पुस्तक पत्रकारिता क्षेत्र से जुडे लोगों के लिए बहुमूल्य साबित होगी। बता दें कि वरिष्ठ पत्रकार पद्मश्री रामबहादुर राय और भारतीय जनसंचार संस्थान के महानिदेशक केजी सुरेश ने इस पुस्तक के लिए प्रस्तावना लिखी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.