शौर्य सर्वपूज्यते, राष्ट्रमेव जयते! पृथ्वीराज चौहान की अमर गाथा को नमन

 

नई दिल्ली। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन गर्वपूर्वक प्रस्तुत करता है — चक्रवर्ती सम्राट पृथ्वीराज चौहान, एक भव्य ऐतिहासिक गाथा, जिसका प्रसारण 4 जून से हर सोमवार से शुक्रवार, शाम 7:30 बजे से किया जाएगा। यह केवल एक युद्धगाथा नहीं, बल्कि एक ऐसे बाल सम्राट की असाधारण यात्रा है, जो अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए समर्पित हुआ। कम उम्र में ही सिंहासन पर आसीन होकर इतिहास के सबसे क्रूर आक्रमणकारियों में से एक — मोहम्मद गौरी को पराजित करने वाले पृथ्वीराज चौहान भारत के सबसे महान योद्धा राजाओं में से एक बनकर उभरे। उनका साहस और वीरता केवल युद्धभूमि में नहीं, बल्कि अपने कर्तव्य, करुणा और मातृभूमि के प्रति अटूट प्रेम से लिए गए साहसी निर्णयों में भी झलकती है। यह सिर्फ एक कहानी नहीं, बल्कि उस राजा की गाथा है जिसने अपने हृदय से ऊपर अपनी भूमि को और अपने आप से ऊपर अपने लोगों को रखा। पृथ्वीराज की रणनीतिक सोच ने उन्हें केवल हथियारों से लड़ने वाला योद्धा नहीं, बल्कि भारत की अटूट आत्मा का प्रतीक बना दिया। इस गाथा को स्वर देते हैं प्रसिद्ध अभिनेता आशुतोष राणा, जो पृथ्वीराज के मित्र और विश्वस्त — चंद बरदाई की भूमिका निभा रहे हैं।

आशुतोष राणा कहते हैं, “पृथ्वीराज एक सच्चे राजा थे, जिनके लिए सच्चा प्रेम उनके लोग और उनका देश था। अपने पिता के पदचिह्नों पर चलते हुए उन्होंने सदैव राष्ट्र को सर्वोपरि माना। उन्होंने भारत माता का गौरव हमेशा अपने कंधों पर धारण किया और किसी भी आक्रमणकारी को परास्त किया। युवा राजा होने के बावजूद, वह सदैव रणनीति में निपुण रहे और अपने शत्रुओं की शक्ति और कमजोरी को भलीभांति समझते थे। यदि आज का युवा वास्तव में देश सेवा से प्रेरणा लेना चाहता है, तो उसे बाल सम्राट पृथ्वीराज चौहान से सीखना चाहिए। वह इस सच्चाई का जीवंत उदाहरण हैं कि महानता आग में तपती है और बलिदान में जीती जाती है।”

 

देखिए यह ऐतिहासिक महागाथा, 4 जून से, सोमवार से शुक्रवार, शाम 7:30 बजे, सिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन और सोनीलिव पर।

Leave a Reply

Your email address will not be published.