शूटिंग लीग ऑफ इंडिया से बदलेगा भारतीय शूटिंग का चेहरा: जीतू राय

रणवीर सिंह
नई दिल्ली। भारतीय शूटिंग के दिग्गज और मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित जीतू राय का मानना है कि आगामी शूटिंग लीग ऑफ इंडिया (SLI) देश में शूटिंग खेल की पहुंच बढ़ाने और प्रतिस्पर्धात्मक स्तर को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में निर्णायक भूमिका निभाएगी। एसएलआई की फ्रेंचाइज़ी यूपी प्रोमीथियंस के लॉन्च के मौके पर जीतू राय ने कहा कि यह लीग शूटिंग को आम दर्शकों से जोड़ने का एक सशक्त मंच बनेगी और खेल को नई पहचान देगी।

उन्होंने कहा,
“यह भारत में शूटिंग का एक नया चेहरा है। यह ऐसा मंच है, जहां दुनिया भर के लोग शूटिंग को देख सकते हैं। भले ही किसी को इस खेल की ज्यादा जानकारी न हो, फिर भी वह इसे देखकर समझ सकता है। जब आप इसे देखते हैं, तो अपने भीतर की रुचि और प्रतिभा को पहचानने लगते हैं।”

गौरतलब है कि जीतू राय भारत के सबसे सफल पिस्टल निशानेबाजों में शामिल हैं। वे विश्व नंबर-1 रह चुके हैं, कई आईएसएसएफ वर्ल्ड कप स्वर्ण पदक जीत चुके हैं और ओलंपिक खेलों के फाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय पिस्टल शूटर बने थे। रियो ओलंपिक 2016 में उन्होंने चौथा स्थान हासिल किया था।

उन्होंने कहा कि एसएलआई जैसी फ्रेंचाइज़ी आधारित लीग शूटिंग को अधिक पारदर्शी और दर्शकों के लिए सुलभ बनाएगी।
“देश के बाहर लोग शूटिंग के बारे में कुछ जानते हैं, लेकिन भारत में अब भी कई लोग यह नहीं समझते कि शूटिंग कैसे होती है, शॉट कैसे फायर किया जाता है और इसके पीछे कैसी तकनीक व सुविधाएं होती हैं। एसएलआई के जरिए लोग यह सब प्रत्यक्ष रूप से देख पाएंगे।”

जीतू राय ने अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा और वैश्विक प्रतिभाओं की भागीदारी को भी बेहद महत्वपूर्ण बताया। उनके अनुसार,
“प्रेरणादायक शूटर और अधिक प्रेरित होंगे। दुनिया भर से प्रतिभाएं आएंगी और भारतीय निशानेबाज ज्यादा प्रतिस्पर्धी बनेंगे। निश्चित रूप से शूटिंग लीग ऑफ इंडिया से विश्वस्तरीय चैंपियन उभरकर सामने आएंगे।”

नोएडा में यूपी प्रोमीथियंस के लॉन्च कार्यक्रम के दौरान जीतू राय ने फ्रेंचाइज़ी की अत्याधुनिक शूटिंग रेंज और बहु-खेल सुविधाओं की भी सराहना की।
उन्होंने कहा,
“यहां की शूटिंग रेंज उच्चतम स्तर की है। जब मैंने स्कूल और उसकी सुविधाएं देखीं—खासकर शूटिंग रेंज, बैडमिंटन और स्विमिंग जैसी खेल सुविधाएं—तो साफ दिखा कि एक मजबूत खेल संरचना तैयार की गई है। एसएलआई जैसे लीग के लिए ऐसा माहौल बेहद जरूरी है।”

उन्होंने निष्कर्ष में कहा कि इस तरह की आधुनिक और संगठित पहल भारतीय शूटिंग को वैश्विक मंच पर और मजबूत बनाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.