सोनी सब के सितारों ने साझा की दिवाली की खास यादें और परंपराएं

नई दिल्ली: दिवाली का त्योहार खुशियाँ, रौशनी और पारिवारिक परंपराओं का प्रतीक है। इस अवसर पर सोनी सब के लोकप्रिय कलाकारों ने अपनी बचपन की दिवाली से जुड़ी यादें साझा कीं। ‘गाथा शिव पुराण की गणेश कार्तिकेय’ में माता पार्वती का किरदार निभा रहीं श्रेनु पारिख ने दादा-दादी के घर की मिठाइयाँ और रंगोली की यादें ताज़ा कीं। ‘पुष्पा इम्पॉसिबल’ की गरिमा परिहार ने दादी के लड्डू और फुलझड़ियों वाली दिवाली को याद किया। वहीं, समृद्ध बावा ने माँ संग गुझिया बनाना और आरती की बातें साझा कीं। ‘इत्ती सी खुशी’ की नेहा एस.के. मेहता ने बताया कि वडनगर में बिताई गई सादगी भरी दिवाली आज भी उनके करीब है। ऋषि सक्सेना ने दिवाली को आत्मचिंतन और परिवार से जुड़ने का समय बताया। इन कलाकारों के लिए दिवाली सिर्फ एक त्योहार नहीं, बल्कि यादों, अपनापन और सांस्कृतिक जड़ों से जुड़ाव का प्रतीक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.