मुंबई। सोनी सब अपने नए पौराणिक शो ‘गणेश कार्तिकेय’ के ज़रिए भगवान शिव, माता पार्वती और उनके पुत्रों गणेश व कार्तिकेय की अनकही कहानी प्रस्तुत करने जा रहा है। यह शो एक भव्य स्केल पर तैयार किया गया है, जो दर्शकों को एक आध्यात्मिक और भावनात्मक यात्रा पर ले जाएगा मुख्य भूमिकाओं में हैं – मोहित मलिक (भगवान शिव), श्रेनु पारेख (माता पार्वती), आयुध भानुशाली (भगवान गणेश) और सुब्हान खान (भगवान कार्तिकेय)। मोहित मलिक ने कहा, “यह शो सिर्फ भक्ति नहीं, बल्कि एक परिवार के प्रेम, संघर्ष और एकता की कहानी है।”
‘गणेश कार्तिकेय’ भारतीय टेलीविज़न पर पौराणिकता और भावनाओं का एक नया अध्याय रचने को तैयार है।

