हैदराबाद। T-Hub के MATH (Machine Learning Artificial Intelligence Technology Hub) ने Splink Pro को लॉन्च किया – जो भारत का पहला AI आधारित ह्यूमन परफॉर्मेंस और वेलनेस प्लेटफॉर्म है। इसका उद्घाटन पद्म भूषण पुलेला गोपीचंद, जयेश रंजन (IAS) और डॉ. शैलेश कुमार ने किया। यह प्लेटफॉर्म छात्रों के शारीरिक, मानसिक और पोषण संबंधी विकास को AI तकनीक से मापने, व्यक्तिगत बनाने और सुधारने में मदद करेगा।
लॉन्च के अवसर पर हैदराबाद के 14 स्कूलों को Best Sports Implementation Award से सम्मानित किया गया। Splink Pro शिक्षा में स्वास्थ्य और तकनीक का नया संगम पेश करता है।

