नई दिल्ली। इस 10 नवंबर आईपीएल खत्म होते ही Star Plus नए शो इमली लेकर आ रहा है। Star Plus पर पहले से चल रहे शो ये जादू है जिन्न का अपने अंतिम पड़ाव पर है। ऐसे में इसकी जगह फोर लायंस प्रोडक्शन हाउस का एक नया शो इमली लेने वाला है।
बंगाली शो इश्ति कुटुंबर का रीमेक
16 नवंबर से शुरू होने वाला यह धारावाहिक बंगाली शो इश्ति कुटुंब का रीमेक है। इस शो की सबसे खास बात यह है कि यह एक ऐसी प्रेम कहानी है, जिसमें कोई भी नकारात्मक किरदार नहीं है। इसकी मुख्य भूमिकाओं में गशमीर महाजनी, सुम्बुल तौकीर खान और मयूरी प्रभाकर देशमुख दर्शकों को अपने अद्भुत किरदार में नजर आएंगे।
अलग है यह लवस्टोरी
शो की प्रोड्यूसर गुल खान बताती हैं कि यह लवस्टोरी अन्य कहानियों से बिल्कुल अलग है। कारण इसमें कोई भी नेगेटिव किरदार नहीं हैं। इस कहानी में दर्शकों को एक अलग लव ट्राइंगल देखने को मिलेगा। मुझे पता है आपने इस कॉन्सेप्ट को पहले भी सुना और देखा है। पर हम इस कहानी में अधिक वास्तविकता दिखाने का प्रयास करेंगे।
जर्नालिस्ट की भूमिका में मेरा हीरो
गशमीर महाजनी, सुम्बुल तौकीर खान और मयूरी प्रभाकर देशमुख ने इससे पहले भी मराठी टीवी इंडस्ट्री और फिल्मों में अपनी छाप छोड़ी है। इसपर बात करते हुए वह आगे कहती हैं, यह तीनो अपने किरदार में बिलकुल फिट बैठते हैं। आमतौर पर मेरे हिरोज हमेशा लार्जर देन लाइफ हुआ करते हैं। पर इस बार मेरा हीरोएक आम जर्नालिस्ट की भूमिका निभाएगा जो केवल अच्छा काम करना चाहता है।“
क्या कहना है गुल खान का
स्टार प्लस पर पहले से चल रहे अपने शो ये जादू है जिन्न का को लेकर गुल खान कहती हैं, इस शो का इतना लंबा चलने को लेकर मैं दर्शकों की शुक्रगुजार हूं। उनके बगैर हम इस खाली जगह को नहीं भर पाते। सभी को एक करिश्मे और नई उम्मीद की जरुरत है।“
- अनिल बेदाग़