नई दिल्ली। भारत की प्रमुख ऑन-डिमांड प्लेटफॉर्म स्विगी ने अपने स्टूडेंट्स रिवॉर्ड्स प्रोग्राम में तीन लाख से अधिक छात्रों के नामांकन की घोषणा की है। यह उपलब्धि सिर्फ तीन महीनों में और 3,500 कॉलेजों में हासिल हुई है। अब जिन छात्रों के पास कॉलेज ईमेल आईडी नहीं है, वे भी फिजिकल कॉलेज आईडी कार्ड से इस प्रोग्राम में आसानी से जुड़ सकते हैं। स्विगी ऐप पर “Identity card” सर्च कर वैध कॉलेज आईडी की फोटो अपलोड करके छात्र विशेष रिवॉर्ड्स का लाभ ले सकते हैं। फायदे में शामिल हैं – Swiggy One Lite सिर्फ ₹1 में 3 महीनों के लिए, फूड ऑर्डर पर 67% तक की छूट, चुनिंदा ऑर्डर पर ₹225 की छूट, Instamart पर ₹50 की छूट, और BHIM पेमेंट पर ₹40 की अतिरिक्त छूट। रेस्टोरेंट बिल पर 20% एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी शामिल है। दिलचस्प बात यह रही कि एक-तिहाई से अधिक छात्र मनिपाल, पटियाला, देहरादून और मैंगलुरु जैसे छोटे शहरों से जुड़े हैं, जो इस प्रोग्राम की लोकप्रियता को मेट्रो से आगे बढ़ाता है। स्विगी के वाइस प्रेसिडेंट दीपक मालू ने कहा, “हम छात्रों को और अधिक वैल्यू व सुविधा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”
स्विगी ने अपनी पहली कॉलेज रैंकिंग्स 2025 भी जारी की:
VIT वेल्लोर, AIMS दिल्ली, IIT मद्रास – सबसे ज्यादा स्नैक्स ऑर्डर
ISB हैदराबाद, PGIMER दिल्ली, DY पाटिल पुणे – प्रोटीन रिच मील्स के टॉप पर
KIIT भुवनेश्वर, IIT बॉम्बे, IIT BHU – बर्गर लवर्स
NIT वारंगल, उस्मानिया यूनिवर्सिटी, BITS गोवा – बिरयानी के दीवाने
IIT भिलाई, BITS हैदराबाद – एक ऑर्डर में सबसे ज्यादा आइटम्स
थापर इंस्टिट्यूट, IIIT हैदराबाद, IIT खड़गपुर – सबसे ज्यादा कूपन रिडेम

