टाटा पावर के सीएफओ संजीव चूरीवाला को ‘सीएफओ ऑफ द ईयर’ सम्मान

नई दिल्ली। हैदराबाद में आयोजित भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के चौथे सीएफओ उत्कृष्टता पुरस्कार 2024-25 में टाटा पावर के मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) संजीव चूरीवाला को सभी श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रतिष्ठित ‘सीएफओ ऑफ द ईयर’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

भारत की अग्रणी एकीकृत बिजली कंपनियों में शामिल टाटा पावर ने इस उपलब्धि पर गर्व जताते हुए कहा कि यह सम्मान श्री चूरीवाला के वित्तीय उत्कृष्टता, सतत विकास और रणनीतिक मूल्य सृजन में किए गए असाधारण योगदान का प्रतीक है।

संजीव चूरीवाला को यह पुरस्कार विशेष रूप से विलय एवं अधिग्रहण (M&A), फंडराइज़िंग में उनकी दक्षता और टाटा पावर में एक व्यापक हरित ऊर्जा मंच (Green Energy Platform) के निर्माण का सफल नेतृत्व करने के लिए प्रदान किया गया है।

यह उपलब्धि न केवल टाटा पावर के लिए गर्व का विषय है बल्कि भारत के ऊर्जा क्षेत्र में सतत और हरित विकास की दिशा में एक प्रेरणादायक उदाहरण भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.