नई दिल्ली। स्वच्छ एवं सतत ऊर्जा को जन–आंदोलन का स्वरूप देने की दिशा में टाटा पावर–दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (टाटा पावर–DDL) ने एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए बरवाला गाँव में मेगा सोलर अवेयरनेस कैम्प का आयोजन किया। यह कार्यक्रम टाटा पावर–DDL के विलेज कस्टमर ग्रुप (VCG–Solar) के सहयोग से बिरला मंदिर प्रांगण में संपन्न हुआ, जिसमें 200 से अधिक ग्रामीण उपभोक्ताओं ने सक्रिय भागीदारी की। इस सहभागिता ने बरवाला को रूफटॉप सोलर अपनाने वाले अग्रणी गाँव के रूप में स्थापित कर दिया।
कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण “सोलर संकल्प समारोह” रहा, जिसमें बरवाला विकास मंडल के 50 सदस्यों, स्थानीय खिलाड़ियों, सामुदायिक प्रतिनिधियों और समाजसेवियों ने एकजुट होकर गाँव में रूफटॉप सोलर को बढ़ावा देने की शपथ ली। इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों को “विलेज सोलर ब्रांड एम्बेसडर उपभोक्ता” के रूप में नामित किया गया, जो ग्रामीण स्तर पर सौर नेतृत्व विकसित करने की दिशा में एक अभिनव पहल मानी जा रही है।
यह आयोजन स्थानीय पार्षद श्रीमती अंजू अमन दाबस तथा श्रीमती फ़िज़ा रविन्दर इंदरराज, समाजसेवी एवं माननीय दिल्ली मंत्री श्री रविन्दर इंदरराज की प्रतिनिधि, की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। दोनों विशिष्ट अतिथियों ने इस पहल की सराहना करते हुए ग्रामवासियों से बरवाला को एक “आदर्श सौर ग्राम” के रूप में विकसित करने का आह्वान किया।
सौर ऊर्जा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से कार्यक्रम के अंतर्गत कई सहभागितापूर्ण गतिविधियाँ आयोजित की गईं। इनमें टाटा पावर–DDL की सोलर सखियों द्वारा गाँव के प्रमुख मार्गों पर निकाली गई सौर जागरूकता रैली, कंपनी विशेषज्ञों द्वारा रूफटॉप सोलर पर कार्यशाला, ऊर्जा संरक्षण एवं पर्यावरण सुरक्षा पर आधारित नुक्कड़ नाटक, सौर ऊर्जा अपनाने वाले छह अग्रणी उपभोक्ताओं का सम्मान तथा 15 युवा खिलाड़ियों को “सस्टेनेबिलिटी एम्बेसडर” के रूप में सम्मानित करना शामिल रहा। इसके साथ ही इच्छुक उपभोक्ताओं के लिए ऑन-द-स्पॉट सोलर पंजीकरण और साइट परामर्श की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई।
उपभोक्ता सम्मान समारोह के दौरान प्रारंभिक सौर उपभोक्ताओं को उनकी प्रतिबद्धता और अनुकरणीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का समापन टाटा पावर–DDL एवं VCG–Solar टीम द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें गाँव के नागरिकों, युवाओं और सहयोगी संस्थाओं के योगदान के प्रति आभार व्यक्त किया गया।
इस अवसर पर टाटा पावर–DDL के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री द्विजदास बसाक ने कहा कि स्वच्छ ऊर्जा की ओर संक्रमण तभी सफल होगा जब वह समुदाय-आधारित और समावेशी हो। उन्होंने कहा कि “विलेज सोलर ब्रांड एम्बेसडर उपभोक्ता” जैसी पहलें ग्रामीण समुदायों को सशक्त बनाकर भारत की नवीकरणीय ऊर्जा यात्रा को नई दिशा देती हैं।
वहीं, टाटा पावर–DDL की चीफ कमर्शियल सुश्री किरण गुप्ता ने कहा कि कंपनी का लक्ष्य हर गाँव और हर उपभोक्ता को स्वच्छ ऊर्जा का सक्रिय भागीदार बनाना है। उन्होंने कहा कि बरवाला गाँव का यह प्रयास दर्शाता है कि स्थानीय नेतृत्व, युवा शक्ति और तकनीकी विशेषज्ञता के समन्वय से स्थायी एवं सकारात्मक परिवर्तन संभव है।
इस पहल के माध्यम से टाटा पावर–DDL ने एक बार फिर यह स्पष्ट किया कि उसका उद्देश्य केवल ऊर्जा वितरण तक सीमित नहीं, बल्कि समुदायों को सशक्त बनाकर स्वच्छ, हरित और आत्मनिर्भर भविष्य का निर्माण करना है। सामूहिक सहभागिता के साथ बरवाला गाँव अब एक प्रेरणादायी “सौर ग्राम” के रूप में उभर रहा है।

