नई दिल्ली। नॉर्थ दिल्ली में लगभग 90 लाख लोगों को बिजली आपूर्ति करने वाली अग्रणी पावर यूटिलिटी टाटा पावर-डीडीएल ने भारत सरकार की पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत अपनी महत्वाकांक्षी ‘सोलर एंबेसडर’ पहल की शुरुआत की है। इस पहल के तहत कंपनी ने 20 विशेष रूप से प्रशिक्षित कर्मियों को सोलर एंबेसडर के रूप में नियुक्त किया है, जो स्थानीय समुदायों के साथ मिलकर रेजीडेंशियल रूफटॉप सोलर सिस्टम के प्रति जागरूकता बढ़ाने और इसके व्यापक अपनाव को प्रोत्साहित करेंगे।
इस पहल का शुभारंभ राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर टीपीएसडीआई–सेनपीड ग्रीन एनर्जी स्किल सेंटर, रोहिणी में किया गया। कार्यक्रम में दिल्ली सरकार के विशेष सचिव (विद्युत) श्री रवि दधीच, टाटा पावर-डीडीएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री द्विजदास बसाक, प्रमुख – उपभोक्ता अनुभव एवं वाणिज्य सुश्री किरण गुप्ता, प्रमुख – मानव संसाधन श्री प्रवीण अग्रवाल, प्रमुख – विशेष उपभोक्ता प्रबंधन एवं सोलर श्री राहुल कुमार, तथा एचओडी – जी एंड आई, एनबीएस एंड सोलर श्री शशांक शर्मा सहित कंपनी के कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
‘स्वच्छ ऊर्जा के माध्यम से सामुदायिक सशक्तिकरण’ के उद्देश्य को आगे बढ़ाते हुए, ये प्रशिक्षित सोलर एंबेसडर नॉर्थ-वेस्ट दिल्ली में सौर ऊर्जा के प्रति जागरूकता फैलाने का कार्य करेंगे। इनका लक्ष्य आम जनता को रूफटॉप सोलर अपनाने के आर्थिक, पर्यावरणीय और दीर्घकालिक लाभों से अवगत कराना है।
सभी सोलर एंबेसडर को टीपीएसडीआई–सेनपीड ग्रीन एनर्जी स्किल सेंटर में रूफटॉप सोलर टेक्नोलॉजी का व्यापक प्रशिक्षण दिया गया है। उनका दायित्व लोगों को सोलर इंस्टॉलेशन के फायदों के बारे में जानकारी देना, घर-परिवारों को सस्टेनेबल एनर्जी सॉल्यूशंस के प्रति शिक्षित करना और टाटा पावर-डीडीएल के परिचालन क्षेत्र में रहने वाले करीब 15 लाख उपभोक्ताओं के लिए सरकारी नीतियों और सेवाओं के बीच सेतु का कार्य करना है। प्रत्येक एंबेसडर को एक विशेष जैकेट भी प्रदान की गई है, जो नेतृत्व, गर्व और आधिकारिक पहचान का प्रतीक है।
इस अवसर पर टाटा पावर-डीडीएल के प्रवक्ता ने कहा, “युवा प्रोफेशनल्स को भविष्य के लिए तैयार ग्रीन एनर्जी कौशल से लैस करना भारत की क्लीन एनर्जी यात्रा के लिए बेहद आवश्यक है। ‘सोलर एंबेसडर’ पहल सस्टेनेबिलिटी में युवा नेतृत्व को सशक्त बनाने और पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत रूफटॉप सोलर को बढ़ावा देने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। ये एंबेसडर बदलाव के वाहक बनकर घर-परिवारों को आत्मविश्वास के साथ सोलर ऊर्जा अपनाने के लिए प्रेरित करेंगे।”
कार्यक्रम में बोलते हुए श्री रवि दधीच ने कहा, “भारत का क्लीन एनर्जी ट्रांजिशन इस बात पर निर्भर करता है कि हम अगली पीढ़ी को कितनी प्रभावी ढंग से सशक्त बना पाते हैं। पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के माध्यम से देश में एक करोड़ सौर ऊर्जा संचालित घर बनाने का लक्ष्य रखा गया है। सीमित स्थान के बावजूद, हर संभव रूफटॉप का सर्वोत्तम उपयोग आवश्यक है। टाटा पावर-डीडीएल की यह पहल नीति और जमीनी स्तर के क्रियान्वयन के बीच एक मजबूत कड़ी स्थापित करती है।”
टाटा पावर-डीडीएल के सोलर ग्रुप द्वारा संचालित यह अभियान स्थानीय समुदायों और युवा पीढ़ी की भागीदारी बढ़ाकर सतत विकास को गति देने की दिशा में एक अहम कदम है।
‘सोलर एंबेसडर’ कार्यक्रम इस विश्वास को और मजबूत करता है कि समुदाय-आधारित पहलें समाज के लिए साझा और दीर्घकालिक मूल्य सृजन का मार्ग प्रशस्त करती हैं।

