नवरात्र में सरकार ने दिया जो उपहार, जनता देगी उसका आशीर्वाद : डॉ विभय कुमार झा

दरभंगा। 22 सितंबर से भारत में GST की नई दरें लागू हो गई हैं, जिससे रोजमर्रा की वस्तुएँ और कई सेवाएँ सस्ती हो गई हैं। सरकार ने 3 सितंबर को GST में कटौती की घोषणा की थी, जो अब से प्रभावी हो गई है। लोकजनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष युवा सह पार्टी प्रवक्ता डॉ विभय कुमार झा ने कहा कि अब केवल दो स्लैब होंगे: 5% और 18%, ताकि टैक्स सिस्टम सरल और आसान हो। GST काउंसिल की 56वीं बैठक में इस फैसले को मंजूरी दी गई थी।

सरकार का दावा है कि GST 2.0 से आम आदमी को राहत मिलेगी, व्यवसाय करना आसान होगा और अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा। वित्त मंत्री ने कहा कि इससे अर्थव्यवस्था में करीब 2 लाख करोड़ रुपए का इजाफा होगा। लोजपा नेता डॉ विभय कुमार झा का कहना है कि लोगों के हाथ में अधिक खरीदारी की ताकत आएगी, जिससे डिमांड-प्रोडक्शन चक्र सक्रिय होगा और GDP ग्रोथ बढ़ेगी। ये सुधार कंजम्प्शन डिमांड को 1%-1.2% का बूस्ट देंगे, जो अगले 4-6 क्वार्टर्स में GDP ग्रोथ को बढ़ाएगा।

डॉ विभय कुमार झा का कहना है किजीवन रक्षक दवाओं को GST से पूरी तरह मुक्त कर दिया गया है, जबकि अन्य सभी दवाओं पर GST दर को 5% तक घटा दिया गया है। किसानों के लिए कई कृषि उपकरण और उत्पादों पर GST को 5% या 0% कर दिया गया है। इसके अलावा छात्रों की स्टेशनरी पर भी GST दर घटाकर 0% कर दी गई है। डॉ विभय कुमार झा का कहना है कि इन सुधारों से भारतीय अर्थव्यवस्था को नई गति मिलेगी और आम उपभोक्ता त्योहारों का आनंद बड़े उत्साह के साथ मनाएंगे। उन्होंने सभी से अपील की कि वे स्वदेशी उत्पादों को अपनाएँ और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में योगदान दें।

डॉ झा ने कहा कि यह कदम आम जनता को सीधी राहत देगा और खरीदारी को सस्ता व आसान बनाएगा, जिससे त्योहारों के मौसम में उपभोक्ताओं की खुशियाँ दोगुनी होंगी। उनका कहना था कि इस तरह के सुधारों को जनता आशीर्वाद के रूप में स्वीकार करेगी और यह सरकार के प्रति विश्वास भी मजबूत करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.