नई दिल्ली। प्रेम, साहस और आत्मसम्मान की प्रेरक कहानी एक कोरी प्रेम कथा का वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर 30 अक्टूबर को दोपहर 1:30 बजे अनमोल सिनेमा पर होगा। चिन्मय पुरोहित के निर्देशन में बनी इस फ़िल्म में अक्षय ओबेरॉय, राज बब्बर, पूनम ढिल्लों और खनक बुधिराजा मुख्य भूमिकाओं में हैं।
यह कहानी सभ्यता नामक युवती की है जो शादी के बाद अपने ससुराल की पुरानी ‘कोरी प्रथा’ का विरोध करती है और अपने अधिकारों के लिए खड़ी होती है। फ़िल्म के माध्यम से परंपरा और बदलाव के संघर्ष को गहराई से दिखाया गया है। कलाकारों के अनुसार, यह सिर्फ़ प्रेम कहानी नहीं बल्कि समानता, सम्मान और महिला सशक्तिकरण की आवाज़ है।
एक कोरी प्रेम कथा दर्शकों को बताएगी कि सच्चा प्यार सिर्फ़ दिलों को नहीं, बल्कि सोच को भी बदलने की ताक़त रखता है।

