‘उफ्फ… ये लव है मुश्किल’ में कैरी को खींच रहा है युग का रहस्यमयी रूप ‘मिस्टर मजनू’

मुंबई। सोनी सब का लोकप्रिय शो ‘उफ्फ… ये लव है मुश्किल’ अपनी गहराई से भरी कहानी और भावनात्मक मोड़ों के कारण दर्शकों के दिलों को छू रहा है। शो की कहानी युग सिन्हा (शब्बीर आहलूवालिया) और कैरी शर्मा (आशी सिंह) के बीच के उलझे रिश्ते के इर्द-गिर्द घूमती है। एक ओर युग एक गंभीर, भावनात्मक रूप से जटिल वकील है, वहीं दूसरी ओर कैरी एक सकारात्मक सोच वाली लड़की है, जो मानती है कि प्यार हर घाव भर सकता है। हाल के एपिसोड्स में दोनों ने अपने मतभेदों को भुलाकर कैरी की लापता बहन इमरती (दीपल सतीजा) की तलाश शुरू की। इसी दौरान यह खुलासा हुआ कि इमरती का अपहरण किसी और ने नहीं, बल्कि उनके ही पिता कुंदन (मानवेन्द्र झा) ने किया है। इस सच ने दोनों के जीवन को झकझोर कर रख दिया है।

अब कहानी में एक नया मोड़ आने वाला है। कैरी को कुछ रहस्यमयी ऑडियो टेप्स मिलती हैं, जिनका नाम है “मिस्टर मजनू”। इन टेप्स में मौजूद संवेदनशील, शांत और स्नेहभरी आवाज़ उसे गहराई से छूने लगती है। उसे यह नहीं पता कि यह आवाज़ उसी युग की है, जिसे वह अपना दर्द का कारण मानती है। युग, ‘मिस्टर मजनू’ के रूप में, अनजाने में कैरी की सबसे बड़ी ताकत बन जाता है।आशी सिंह कहती हैं, “यह ट्रैक दिखाता है कि कभी-कभी भावनात्मक जुड़ाव सबसे अनपेक्षित स्रोत से होता है। कैरी इस गुप्त सहारे पर निर्भर होने लगती है, और वहीं उसे यह भी नहीं मालूम कि यही युग है।”

क्या होगा जब कैरी को सच का पता चलेगा? जानने के लिए देखिए ‘उफ्फ… ये लव है मुश्किल’, हर सोमवार से शनिवार, रात 8 बजे, सिर्फ सोनी सब पर।

Leave a Reply

Your email address will not be published.