नई दिल्ली। देशभक्ति और वीरता से ओत-प्रोत फिल्म ‘स्काई फ़ोर्स’ अब छोटे पर्दे पर दस्तक देने जा रही है। इस फिल्म का वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर 5 अक्टूबर, रविवार को रात 8 बजे सिर्फ़ ज़ी सिनेमा पर किया जाएगा। जियो स्टूडियोज़ और मैडॉक फ़िल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म का निर्देशन संदीप केवलानी और अभिषेक कपूर ने किया है। फिल्म की कहानी 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान भारतीय वायुसेना द्वारा किए गए ऐतिहासिक एयर स्ट्राइक पर आधारित है।
फिल्म में अक्षय कुमार, वीर पहाड़िया, सारा अली ख़ान, निमरत कौर और शरद केलकर अहम किरदारों में नजर आते हैं। अक्षय कुमार जहां विंग कमांडर की भूमिका निभा रहे हैं, वहीं वीर पहाड़िया पायलट ए.बी. देवय्या के किरदार में अपने अभिनय की शुरुआत कर रहे हैं।
‘स्काई फ़ोर्स’ सिर्फ़ एक फिल्म नहीं, बल्कि यह भारत मां के वीर सपूतों को समर्पित एक सच्ची श्रद्धांजलि है। इस फिल्म के ज़रिए दर्शकों को साहस, बलिदान और देशभक्ति की एक अविस्मरणीय कहानी देखने को मिलेगी।

