नई दिल्ली। जापान की याकुल्ट होंशा और फ्रांस की ग्रुप डैनोन की साझेदारी वाली याकुल्ट डैनोन इंडिया प्रा. लि. ने बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू को अपना नया ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है। यह कदम कंपनी की 2030 तक हर साल डबल डिजिट ग्रोथ पाने की रणनीति का हिस्सा है। 2008 से भारत में सक्रिय याकुल्ट अब 700 से अधिक शहरों में उपलब्ध है और प्रोबायोटिक ड्रिंक्स की श्रेणी में अग्रणी रहा है। देश में बढ़ती हेल्दी लाइफस्टाइल और फंक्शनल फूड्स की मांग के चलते भारत याकुल्ट की ग्लोबल ग्रोथ में एक अहम भूमिका निभा रहा है। तापसी पन्नू ने कहा, “मेरे परिवार, खासकर मेरी माँ, सालों से याकुल्ट पीते आए हैं। मैं मानती हूं कि अच्छी सेहत की शुरुआत पेट से होती है और याकुल्ट इसे रोजमर्रा में शामिल करने का आसान और स्वादिष्ट तरीका है।”
याकुल्ट की “याकुल्ट लेडीज़” डिलीवरी मॉडल ने न सिर्फ घर-घर प्रोडक्ट पहुँचाया, बल्कि महिला सशक्तिकरण का भी उदाहरण पेश किया है।

