अब पटकथा लेखकों को मिलेगा उचित पारश्रमिक

मुंबई। स्क्रीन राइटर एसोसिएशन (एसडब्ल्यूए) ने एक ऐसे कदम की घोषणा की है जिसके तहत पटकथा लेखक को उनके परिश्रम का उचित मेहनताना मिल सकेगा। लेखक-कार्यकर्ता अंजुम राजबाली ने कहा कि यह नयी योजना लेखकों को उचित पारिश्रमिक मिलना सुनिश्चित करेगी। फिल्म जगत में लेखकों को अकसर उनकी सेवा का बेहद कम भुगतान मिलता है।

राजबाली ने एक बयान में कहा,‘‘अगर पटकथा नहीं होगी तो फिल्में नहीं होंगी और फिल्म जगत में कोई रोजगार नहीं होगा। यह वह ब्लूप्रिंट है जिस पर पूरी प्रक्रिया आधारित होती है और इसलिए पटकथा का खास मूल्य होना चाहिए जो लोगों को अच्छा लिखने के लिए प्रेरित करेगा।’’ उन्होंने कहा कि इस प्रस्ताव को लागू करने वाला पहला बैनर रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर का ‘एक्सेल इेटरटेंनमेंट’ होगा। राजबाली ने कहा कि “मैं शुक्रगुजार हूं कि रितेश जैसे लोग इससे सहमत हैं। ये न्यूनतम मूल्य है जो हमने तय किये हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published.