आईआईटी दिल्ली की मेट्रो स्टेशन का नाम बदलने की मांग

 

नई दिल्ली। आईआईटी दिल्ली ने कैंपस के सामने बने मेट्रो स्टेशन के नाम को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट में दस्तक दी है। आईआईटी दिल्ली के पास के मेट्रो स्टेशन का नाम कोचिंग इंस्टिट्यूट फिटजी के नाम पर रखा जा रहा है। इस फैसले के विरोध में आईआईटी दिल्ली ने हाईकोर्ट का रुख किया है। आईआईटी का कहना है कि फिटजी का नाम रखे जाने का फैसला वापस हो। आपको बता दें कि सफदरजंग डिवेलपमेंट एरिया के पास नए मेट्रो स्टेशन का नाम फिटजी प्रस्तावित है। शुक्रवार को जस्टिस राजीव शकधर से डीएमआरसी और फिटजी से इसके संबंध में जवाब मांगा है। हाईकोर्ट में दायर याचिका के अलावा आईआईटी इस मामले को लेकर दिल्ली मेट्रो के अधिकारियों के पास और मानव संसाधन मंत्रालय के साथ ही शहरी विकास प्राधिकरण के पास पहुंच गया है। आईआईटी के निदेशक वी रामगोपाल राव ने कहा, ‘दिल्ली मेट्रो के इस कदम की वजह से हमारे एलुमिनी और छात्रों ने हमसे पूछना शुरू कर दिया कि क्या हमने कोचिंग इंस्टीट्यूट के साथ कोई साझेदारी की हुई है। यह बात सही नहीं है। हमने इस मामले में कोर्ट में रिट याचिका दायर की है और हमें उम्मीद है कि फैसला हमारे पक्ष में आएगा।’
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) अपने स्टेशनों का नाम स्पॉन्सर करने वालों के नाम पर रखता है और इससे उसको राजस्व मिलता है। 2014 के बाद 43 स्टेशनों के नाम बदले गए हैं या उनकी नीलामी हुई है। डीएमआरसी के प्रवक्ता अनुज दयाल ने कहा, ‘चूंकि मामला अभी कोर्ट में है इसलिए हम मामले की गहन जांच करने के बाद उनके द्वारा उठाए गए मुद्दे पर सही जवाब देंगे। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने कुछ भी गैरकानूनी काम नहीं किया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.