अपने शानदार परफॉर्मेंस से दर्शकों का मनोरंजन करने वाली टीवी इंडस्ट्री की बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक बहुमुखी अभिनेत्री सुधा चंद्रन स्टार भारत के लोकप्रिय रिवेंज ड्रामा ‘आयुष्मान भव’ में एंट्री के लिए तैयार हैं। शो में वह एक उद्यमी मां की भूमिका में दिखेंगी। जानकारी के मुताबिक, यह रिवेंज-कम रिइनकार्नेशन ड्रामा जल्दी ही 13 साल का टाइम लीप लेगा। इसकी शुरुआत एक्टर सुमित भारद्वाज की एंट्री के साथ होगी। इसके साथ ही सुमित भारद्वाज के अलावा शो में कई नए लोगों की एंट्री होगी। इस शो में विक्रांत (मनीष गोयल) भी विलेन की भूमिका में होंगे और सुधा चंद्रन उनकी मां के किरदार में होंगी। सूत्रों के अनुसार, शो में सुधा चंद्रन की एंट्री के तुरंत बाद विक्रांत का एग्रेसिव नेचर शांत हो जाएगा। वह अपनी मां के बताए रास्ते पर चलेंगे। प्रफुल्लित सुधा कहती हैं, ”आयुष्मान भव’ का हिस्सा बनकर मैं उत्साहित हूं। शो के अनूठे कांसेप्ट और दिलचस्प स्टोरीलाइन की वजह से मैं इसका हिस्सा बनी। शो में मैं मनीष गोयल की मां के किरदार में दिखूंगी। मुझे उम्मीद है कि दर्शक हमारे प्रयासों को पसंद करेंगे तथा अपना प्यार और समर्थन देंगे।’