नई दिल्ली। भारत में स्मार्टफोन का निर्माण करने वाली प्रमुख स्वदेशी कंपनी, लावा इंटरनेशनल लिमिटेड ने अपने दमदार 5G स्मार्टफोन अग्नि-3 पर सीमित समय के लिए बेहद रोमांचक ऑफ़र की घोषणा की है, जो इस महीने लावा डेज़ के दौरान सिर्फ़ अमेज़न पर उपलब्ध है। ग्राहक अब देश के प्रमुख बैंकों के ऑफ़र के ज़रिये सीधे ₹5,000 की छूट का लाभ उठा सकते हैं, जिससे मिड-प्रीमियम 5G स्मार्टफोन सेगमेंट में अग्नि-3 और भी अधिक आकर्षक विकल्प बन गया है।
लावा अग्नि 3, जिसकी वैरिएंट के अनुसार कीमत मूल रूप से ₹20,999 / ₹22,999 / ₹24,999 है, जो अब अमेज़न इंडिया पर विशेष रूप से ₹5,000 की सीधी छूट के साथ उपलब्ध है, जिससे इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत घटकर सिर्फ़ ₹15,999 हो गई है। सीमित समय के लिए उपलब्ध यह प्रस्ताव 10 मई से 18 मई, 2025 तक अग्नि-3 के सभी मॉडलों पर मान्य है। यह छूट HDFC, ICICI या एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड तथा क्रेडिट कार्ड ईएमआई के ज़रिये किए जाने वाले सभी ट्रांजैक्शन पर लागू है।
लावा अग्नि-3 को अक्टूबर 2024 में लॉन्च किया गया था, जो टेक्नोलॉजी को पसंद करने वाली जेनरेशन के लिए खास तौर पर तैयार किए गए फ्लैगशिप-ग्रेड फीचर्स से लैस है। इसमें डुअल AMOLED डिस्प्ले मौजूद है— जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.78-इंच का 1.5K 3D कर्व्ड AMOLED और 1.74-इंच का रियर 2D AMOLED शामिल है। मीडियाटेक डिमेंसिटी 7300X प्रोसेसर के साथ पेश किया गया यह स्मार्टफोन शानदार परफॉर्मेंस के साथ-साथ पावर की बचत सुनिश्चित करता है। इसके ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में OIS के साथ 50MP का सोनी सेंसर, 3X ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 8MP का टेलीफ़ोटो और 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा लगाया गया है, जिसके साथ 16MP का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है।
66W की फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी, प्रीमियम हीथर या प्रिस्टीन ग्लास डिज़ाइन, कस्टमाइज़ करने योग्य एक्शन की, डॉल्बी एटमॉस के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर और 14 5G बैंड के लिए सपोर्ट एक बेहतरीन स्मार्टफोन में प्रीमियम अनुभव की पेशकश करते हैं। Android 14 OS पर चलने वाले अग्नि-3 में तीन OS अपग्रेड की गारंटी भी दी गई है, साथ ही अग्नि मित्र के ज़रिये वारंटी की अवधि के भीतर कोई भी समस्या आने पर घर पर डिवाइस को बदलने की सुविधा और सहायता प्रदान की जाती है, जिसने इस श्रेणी में एक नई मिसाल कायम की है।