10वीं के रिजल्ट घोषित , प्रखर मित्तल बने टॉपर

 

नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की मार्च-अप्रैल 2018 में संपन्न हुई दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे मंगलवार को घोषित कर दिए गए। इस साल की परीक्षा में 86.7 फीसदी स्टूडेंट पास हुए हैं। इनमें लड़कियों का प्रतिशत 88.67 फीसदी रहा और लड़कों का पास प्रतिशत 85.32 फीसदी रहा। सबसे बड़ी बात ये है कि इस बार दसवीं में चार बच्चों ने आॅल इंडिया टॉप किया है और इन सभी को 499 अंक मिले हैं। इस बार 10वीं के परीक्षा परिणाम में तिरुवनंतपुरम रीजन 99.60 फीसद के साथ पहले स्थान पर रहा तो चेन्नई 97.37 फीसद के दूसरे और 91.86 के साथ अजमेर को तीसरा स्थान मिला।
बोर्ड ने तय समय से पहले ही परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। इससे पहले बताया जा रहा था कि परीक्षा के रिजल्ट शाम 4 बजे तक जारी किए जाएंगे, लेकिन रिजल्ट पहले ही जारी कर दिए गए हैं। मानव संसाधन विकास (एचआरडी) मंत्रालय में स्कूली शिक्षा सचिव अनिल स्वरूप ने खुद ट्वीट कर परिणाम घोषित होने की जानकारी दी। हालांकि, सोमवार को परिणाम मंगलवार शाम चार बजे जारी करने की सूचना थी। ऐसे में सीबीएसई ने समय से पहले ही 10वीं का परिणाम घोषित कर दिया है।
देशभर के कुल 4 छात्रों ने 499 अंक हासिल किए। इन बच्चों में गुरुग्राम डीपीएस के प्रखर मित्तल, शामली की नंदिनी गर्ग, कोचीन की श्रीलक्ष्मी और बिजनौर की रिमझिम अग्रवाल हैं। इन सभी ने 500 में से 499 अंक हासिल किए हैं। इस बार भी लड़कियां ही हावी रही हैं और एक बार फिर उन्होंने बाजी मारी है। अगर आप आॅल इंडिया टॉपर की लिस्ट अगर आप देखेंगे तो आप इस बात का खुद अंदाजा लगा सकते हैं। एक टीवी चैनल से बात करते हुए रिमझिम और नंदिनी दोनों ने बताया कि उन्होंने सेल्फ स्टडी की और अध्यापकों व अभिभावकों की मदद से टॉपर बनी हैं। रिमझिम ने बताया कि उनके जो एक नंबर कम हैं वो मैथ्स में कम हैं। उन्होंने घर पर ही पढ़ाई की किसी कोचिंग या ट्यूशन का सहारा नहीं लिया।
सीबीएसई के 10 रीजन (दिल्ली, पंचकूला, इलाहाबाद, गुवाहाटी, पटना, भुवनेश्वर, अजमेर, देहरादून, व तिरुवनंतपुरम, चेन्नई) के नतीजे शाम चार बजे के नियत समय से पहले ही घोषित हो चुके हैं। उल्लेखनीय है कि इस बार दसवीं बोर्ड की वापसी होने के कारण नतीजे काफी अहम होंगे। छात्र टेलीफोन, एसएमएस के जरिये रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं। दसवीं की परीक्षा में इस बार कुल 16 लाख 38 हजार 428 छात्र पंजीकृत हुए थे।
पिछले साल 10वीं में तिरुवनंतपुरम का रिजल्ट सबसे अच्छा रहा था, जहां 99.85 फीसदी स्टूडेंट पास होने में सफल रहे थे। इसके बाद चेन्नई (99.62 फीसदी) और इलाहाबाद (98.23 फीसदी) में सर्वाधिक स्टूडेंट पास हुए। वहीं, दिल्ली का पासिंग पसंर्टेज 13 फीसदी से भी ज्यादा गिर गया था। दिल्ली में साल 2016 के 91.06 फीसदी की तुलना में 2017 में 78.09 फीसदी स्टूडेंट ही पास हो पाए थे। 12वीं में तिरुअनंतपुरम में सबसे ज्यादा 97.32 फीसदी स्टूडेंट पास हुए। इसके बाद चेन्नई (97.32 फीसदी) और दिल्ली (89 फीसदी) का नंबर है। इस बार सीबीएसई 12वीं के परिणामों में केंद्रीय विद्यालयों के स्टूडेंट का प्रदर्शन सभी स्कूलों से अच्छा रहा था। सीबीएसई की पोस्ट-रिजल्ट काउंसलिंग शुरू हो गई है। स्टूडेंट 9 जून तक टेली-काउंसलिंग ले सकते हैं। सीबीएसई 12वीं के नतीजे 26 मई 2018 को घोषित किए गए थे। इस बार 12वीं का पासिंग पर्सेंटेज 83.01 फीसदी रहा था। नोएडा के स्टेप बाइ स्टेप की मेघना श्रीवास्तव ने 12वीं में टॉप किया था। उनके 500 में से 499 नंबर आए थे। 10वीं के रिजल्ट से पहले सीबीएसई ने अपनी वेबसाइट बदल दी है। रिजल्ट लिंक वेबसाइट के होमपेज पर ही मिल जाएगा।

प्रखर मित्तल, मार्क्स 500 में से 499

सीबीएसई के 10वीं क्लास के रिजल्ट में इस बार टॉपर्स का ‘चौका’ लगा है। चार स्टूडेंट्स 500 में से 499 अंक लेकर टॉप पर आए हैं। 12वीं की तरह 10वीं में भी लड़कियों ने बाजी मारी है। टॉप करने वाले चार स्टूडेंट्स में तीन लड़कियां शामिल हैं। दसवीं की परीक्षा में इस बार 1,31,493 स्टूडेंट्स ने 90 फीसदी या उससे अधिक अंक हासिल किए जबकि 95 प्रतिशत या उससे अधिक अंक 27476 बच्चों ने हासिल किए।
499/500 नंबर वाले चार टॉपर :
1-10वीं क्लास के पहले टॉपर डीपीएस गुड़गांव के छात्र प्रखर मित्तल हैं।
2- दूसरी टॉपर हैं बिजनौर की रिमझिम अग्रवाल। रिमझिम आरपी पब्लिक स्कूल की स्टूडेंट हैं।
3- तीसरी टॉपर शामली की नंदिनी गर्ग हैं। वह स्कॉटिश इंटरनैशनल स्कूल, शामली की छात्रा हैं।
4- चौथी टॉपर हैं कोचिन की श्रीलक्ष्मी जी। वह भवानी विद्यालय की स्टूडेंट हैं।

दूसरे स्थान पर रहने वाले सात छात्र
1. रितिका सरकार- 498 अंक, डीपीएस, सेक्टर-45 गुरुग्राम (हरियाणा)
2. श्रेष्ठा शर्मा- 498 अंक, दिल्ली पब्लिक स्कूल, बहालगढ़, सोनीपत (हरियाणा)
3. अक्षत वर्मा- 498 अंक, एसडी पब्लिक स्कूल, मुजफ्फरनगर (यूपी)
4. अंशिका गुप्ता- 498 अंक, एमिटी इंटरनेशनल, सेक्टर-44, नोएडा
5. अंचित जैन-498 अंक, एमिटी इंटरनेशनल, सेक्टर-44, नोएडा
6. थेरेसा सोनी-498 अंक, चिरिस्तु जयंती पब्लिक स्कूल, कोच्चि (केरला)
7. साक्षी- 498 अंक, ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल, बिलासपुर (छत्तीसगढ़)

Leave a Reply

Your email address will not be published.