67वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आगाज़ , रिकार्ड भागेदारी हुई दर्ज

 

रणवीर सिंह

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी के डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज (डीकेएसएसआर) में बुधवार (11 दिसंबर 2024) से शुरू होने वाली 67वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप प्रतियोगिता (एनएससीसी) में रिकॉर्ड 13,522 निशानेबाजों ने क्वालीफाई किया है, जो एक नए सीज़न की शुरुआत का संकेत है। जहां शॉटगन (11 दिसंबर 2024-19 जनवरी 2025) और पिस्टल (13 दिसंबर 2024-5 जनवरी 2025) प्रतियोगिताएं डीकेएसएसआर में आयोजित की जाएंगी, वहीं भोपाल की एमपी स्टेट शूटिंग अकादमी रेंज में 15-31 दिसंबर 2024 के बीच राइफल स्पर्धाएं आयोजित की जाएंगी।
चैंपियनशिप के पहले दिन बुधवार को ग्रुप 2 और ग्रुप 3 के स्कीट निशानेबाजों के लिए आधिकारिक प्री-इवेंट ट्रेनिंग का कार्यक्रम है, जबकि क्वालीफिकेशन राउंड गुरुवार से शुरू होंगे। ग्रुप 1 के निशानेबाज 21 दिसंबर 2024 से रेंज में उतरेंगे। मौजूदा चैंपियन, पुरुष स्कीट के अनंतजीत सिंह नरूका और महिला स्कीट की गनेमत सेखों, दोनों अपने ख़िताब का बचाव करते नजर आएंगे।
कुल 837 शॉटगन निशानेबाज स्कीट, ट्रैप और डबल ट्रैप स्पर्धाओं में भाग लेंगे। इनमें मास्टर, सीनियर मास्टर और सुपर मास्टर के साथ सीनियर और जूनियर वर्ग की पांच श्रेणियां शामिल हैं।
राइफल में सबसे अधिक 7013 प्रविष्टियां प्राप्त हुई हैं, जबकि पिस्टल नेशनल्स में 5672 प्रतियोगी प्रतिष्ठित राष्ट्रीय चैंपियन का ताज हासिल करने की होड़ में होंगे।
राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप से पहले एनआरएआई के अध्यक्ष श्री *कालिकेश नारायण सिंह देव* ने अपने विचार साझा करते हुए कहा, “देश में इस खेल की बढ़ती लोकप्रियता ने नेशनल्स में इतनी रिकॉर्ड भागीदारी सुनिश्चित की है। हमारी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लगातार सफलता, खासकर इस साल पेरिस ओलंपिक में हमारे निशानेबाजों द्वारा रिकॉर्ड तीन कांस्य पदक जीतने के प्रदर्शन ने निश्चित रूप से इन आंकड़ों में योगदान दिया है।”
एनआरएआई के महासचिव *के. सुल्तान सिंह* भी उत्साहित नजर आए और कहा, “हमारे अगले ओलंपिक चैंपियन और पदक विजेता, या उनमें से कुछ, इन्हीं नेशनल्स से आएंगे। भारतीय निशानेबाजी को अब वैश्विक मंच पर और भी बड़ी जिम्मेदारी निभानी है, और उभरते युवाओं में देखे गए उत्साह और प्रतिभा से हमें विश्वास है कि हम इस खेल को और ऊंचाइयों तक ले जाएंगे।”
67वें राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप में कुल 40 टीमें हिस्सा लेंगी, जिनमें लगभग सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के प्रतिनिधि, साथ ही देश के सशस्त्र बलों और ओएनजीसी व रेलवे जैसे सार्वजनिक संस्थानों का प्रतिनिधित्व होगा।
चैंपियनशिप में देश के सभी शीर्ष निशानेबाज भाग लेंगे, जिनके स्कोर के आधार पर 2025 अंतरराष्ट्रीय सीज़न के लिए भारतीय टीम की घोषणा की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.