महाकुम्भ मेले में भीड़ नियंत्रण के लिए पहली बार होगा ड्रोन का प्रयोग 

प्रयागराज। महाकुंभ 2025 में आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ नियंत्रण के लिए स्पेशल टीदर्ड ड्रोन का प्रयोग किया जाएगा। यह जानकारी गुरुवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुम्भ मेला राजेश द्विवेदी ने दी।

उन्होंने बताया कि भीड़ नियंत्रण के प्रयोग में आने वाले ड्रोन का नाम टीदर्ड ड्रोन है। सामान्य ड्रोन के उड़ानें में चार्जिंग ऊर्जा का प्रयोग होता है। कुछ समय उड़ानें के बाद चार्जिंग की आवश्यकता पड़ती है। लेकिन इसकी विशेषता अलग है। इसे आवश्यकतानुसार लगातार 12 घंटे तक आसमान में उड़ाया जा सकता है। मेले में आने वाली भीड़ का आकलन तत्काल मिलता रहेगा। इसके साथ में इसे दूसरे स्थान पर ले जाकर संचालित किया जा सकता है।

केबल युक्त ड्रोन में जमीन से दी जाएगी ऊर्जा

एसएसपी कुम्भ मेला ने बताया कि बताया कि इसका संचालन मेले के त्रिपल सी पुलिस कंट्रोल रूम से उड़ाया जाएगा। केबल के माध्यम से लगातार विद्युत की सप्लाई होती रहेगी। इसे काफी ऊंचाई तक उड़ा कर छोड़ दिया जाएगा। इस ड्रोन के माध्यम से शहर एवं संगम क्षेत्र में आने वाली भीड़ का विजुअल कंट्रोल रूम को मिलता रहेगा। जिसके आधार पर आवश्यकतानुसार भीड़ पर नियंत्रण रखने में काफी सहयोग मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.