बोधगया पहुंचे बागेश्वर बाबा, करेंगे भागवत पाठ और पिंडदान का आयोजन

गया। बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री उर्फ बागेश्वर बाबा इन दिनों गया जी के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। वे 13 सितंबर से 15 सितंबर तक बोधगया में भागवत गीता का पाठ करेंगे और अपने शिष्यों व भक्तों से पिंडदान का कर्मकांड करवाएंगे।

बागेश्वर बाबा ने संतों पर टिप्पणी करने को “मूर्खतापूर्ण” बताया और कहा कि किसी की भी आस्था को ठेस नहीं पहुंचानी चाहिए। उन्होंने यह भी घोषणा की कि 7 नवंबर से 16 नवंबर तक वे पदयात्रा निकालेंगे और इसके लिए बिहार के लोगों से समर्थन का आह्वान करेंगे। बाबा ने कहा कि उनकी भगवान से यही प्रार्थना है कि “भारत हिंदू राष्ट्र बने।”

नेपाल में हुई हिंसा पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि भारत को सतर्क रहने की जरूरत है और नेपाल में शांति स्थापित होनी चाहिए। उन्होंने बिहार को अपना घर बताते हुए भावुक अंदाज में कहा – “बिहार में का बा।”

जानकारी के मुताबिक, कार्यक्रम बोधगया के एक निजी होटल में हो रहा है। आम जनता वहां प्रत्यक्ष रूप से दर्शन नहीं कर पाएगी, बल्कि ऑनलाइन माध्यम से कार्यक्रम का प्रसारण देखा जा सकेगा। इस बीच, गया जी में चल रहे पितृपक्ष मेले में लाखों लोग पिंडदान कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.