नई दिल्ली। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी इंटीग्रेटिड मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए आयुस) भगवान धनवंतरि जयंती का आयोजन एनडीएमसी ऑडिटोरियम, जनपथ, दिल्ली में रविवार, 12 अक्टूबर 2025 को शाम 5 बजे से किया जाएगा।
आईएमए आयुस के प्रवक्ता डॉ. राम फल पांचाल ने बताया कि समारोह का उद्घाटन दिल्ली के माननीय मेयर श्री राजा इकबाल सिंह करेंगे। समारोह की मुख्य अतिथि दिल्ली सरकार की माननीय मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता होंगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. एम. बी. गौड़ (निदेशक, चौधरी ब्रह्म प्रकाश चरक संस्थान, दिल्ली) करेंगे। ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद (एआईआईए) के निदेशक डॉ. पी. के. प्रजापति भी समारोह में विशिष्ट अतिथि होंगे।
समारोह में अन्य गणमान्य अतिथि डॉ. के. डी. पाठक (मुख्य रिपोर्टर, दैनिक वीर अर्जुन), श्री के. के. शर्मा (मैनेजिंग डायरेक्टर, एमिल फार्मास्युटिकल) और डॉ. राजश्री सिंह (पुलिस कमीशनर, झज्जर, हरियाणा) उपस्थित रहेंगे।
डॉ. राम फल पांचाल ने बताया कि समारोह में आयुर्वेद जगत में सराहनीय योगदान के लिए डॉ. भीमा भट्ट और प्रो. (हकीम) मोहम्मद मज़ाहिर आलम को धनवंतरि अवॉर्ड प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा, आयुर्वेद चिकित्सा में उत्कृष्ट कार्य के लिए सुश्रुत और चरक अवॉर्ड, तथा संस्था में विशिष्ट योगदान हेतु डॉ. जे. एस. पंवार मेमोरियल और डॉ. हरि शंकर देव शर्मा मेमोरियल अवॉर्ड दिए जाएंगे।
डॉ. पांचाल ने कहा कि हमारी संस्था पिछले 40 वर्षों से भगवान धनवंतरि जयंती समारोह का आयोजन कर रही है और भारतीय चिकित्सा पद्धति के विकास एवं उत्थान में भारत सरकार के साथ सहयोग करती रही है। इसी प्रयास के फलस्वरूप भारत में अलग से आयुष मंत्रालय की स्थापना हुई है।
उन्होंने यह भी बताया कि हमारी संस्था एक गैर-सरकारी संगठन है और सामाजिक कार्यों में निरंतर सक्रिय है। कोविड-19 के दौरान भी हमारे चिकित्सकों ने जान की परवाह किए बिना सेवा जारी रखी। इसके अतिरिक्त, आईएमए आयुस हर वर्ष आयुर्वेदिक और यूनानी कॉलेजों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को अवॉर्ड देकर प्रोत्साहित करती है।

