नई दिल्ली। क्वालिटी रंगमंच प्रशिक्षण और प्रस्तुतियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार के अन्तर्गत राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (एनएसडी) ने भारत भवन, भोपाल के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं। यह समझौता भारत भवन रंगमंडल रेपर्टरी के पुनर्जीवन के लिए किया गया है, जो पिछले दो दशकों से निष्क्रिय थी।
यह समझौता हाल ही में भोपाल में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान संपन्न हुआ, जिसमें मध्य प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव, भारत सरकार के माननीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, मध्य प्रदेश शासन के प्रमुख सचिव श्री शिओ शेखर शुक्ला, आईएएस, तथा राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के निदेशक श्री चित्तरंजन त्रिपाठी सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।
इस अवसर पर श्री त्रिपाठी ने कहा, “भारत भवन केवल मध्य प्रदेश ही नहीं, बल्कि पूरे राष्ट्र के लिए एक सांस्कृतिक केंद्र है। यह निश्चित रूप से मध्य प्रदेश और पूरे भारत में गुणवत्तापूर्ण रंगमंच प्रस्तुत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। एक एनएसडीयन के रूप में यह मेरे लिए गर्व का विषय है कि एनएसडी इस ऐतिहासिक पहल में प्रमुख भूमिका निभा रहा है।”
उन्होंने आगे कहा, “यह क्षण पूर्व एनएसडी निदेशक श्री बी. वी. कारंत को श्रद्धांजलि देने का भी उचित अवसर है — वे एक बहुआयामी रंगकर्मी, फिल्मकार, महान गुरु और अनगिनत रंगकर्मियों, फिल्मकारों एवं संगीतकारों के प्रेरणास्रोत थे। भारत भवन रंगमंडल की स्थापना में उनका योगदान अविस्मरणीय है।”
एक अन्य महत्वपूर्ण पहल के तहत, एनएसडी के नवस्थापित मुंबई केंद्र ने वीरा देसाई रोड, अंधेरी (पश्चिम) स्थित अपने परिसर में एक वर्षीय अभिनय पाठ्यक्रम की पहली बैच का शुभारंभ किया है, जिसमें कुल 30 छात्र शामिल हुए हैं।
इस केंद्र की स्थापना भारत के विभिन्न भागों में गुणवत्तापूर्ण रंगमंच शिक्षा के प्रसार के उद्देश्य से की गई है। मुंबई केंद्र में प्रोडक्शन-आधारित प्रशिक्षण पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, जिसका संचालन प्रख्यात रंगकर्मियों और एनएसडी के शिक्षकों के मार्गदर्शन में किया जाएगा। केंद्र में आधुनिक स्टूडियो सुविधाएं और खुले मंच (ओपन-एयर थिएटर) उपलब्ध हैं, जिससे विद्यार्थियों को समग्र प्रदर्शन-आधारित शिक्षा प्राप्त हो सकेगी।

