अमित शाह बोले— घुसपैठ मुक्त कर बदलेगी पश्चिम बंगाल की पहचान

कोलकाता। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि उनकी सरकार ने सीमा पर बाड़बंदी रोककर घुसपैठ को बढ़ावा दिया है। पड़ोसी बांग्लादेश में हालिया अशांति और बढ़ती घुसपैठ की चिंताओं के बीच शाह के ये बयान 2026 में होने वाले पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों से पहले सियासी माहौल को और गर्म करने वाले माने जा रहे हैं।

कोलकाता में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि ममता बनर्जी के नेतृत्व में पश्चिम बंगाल में भ्रष्टाचार के कारण विकास ठप हो गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई जनकल्याणकारी योजनाएं यहां “टोल सिंडिकेट” की भेंट चढ़ गई हैं। शाह ने कहा, “पिछले 14 वर्षों से डर और भ्रष्टाचार पश्चिम बंगाल की पहचान बन गए हैं। 15 अप्रैल 2026 के बाद, जब बंगाल में भाजपा की सरकार बनेगी, तब हम इसकी विरासत और संस्कृति को पुनर्जीवित करने का काम करेंगे।”

उन्होंने पश्चिम बंगाल को ‘बंगा भूमि’ बताते हुए कहा कि यह राज्य भाजपा के लिए विशेष महत्व रखता है, क्योंकि पार्टी की स्थापना डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने की थी, जो बंगाल के महान नेता थे।

घुसपैठ के मुद्दे पर अमित शाह ने कहा कि त्रिपुरा और असम में अवैध घुसपैठ पर प्रभावी रूप से रोक लगाई गई है, जबकि पश्चिम बंगाल में यह आज भी जारी है। उन्होंने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी राजनीतिक लाभ के लिए घुसपैठ को रोकना नहीं चाहतीं। शाह ने कहा, “मैं ममता बनर्जी से सीधा सवाल पूछना चाहता हूं— कौन सी सरकार सीमा पर बाड़ लगाने के लिए जमीन देने से इनकार करती है? जवाब है— आपकी सरकार। फिर घुसपैठिए सबसे पहले बंगाल में ही क्यों दाखिल होते हैं? पटवारी और पुलिस क्या कर रही है? इन्हें वापस क्यों नहीं भेजा जा रहा?”

उन्होंने दावा किया कि असम और त्रिपुरा में घुसपैठ रुकने के बावजूद बंगाल में जारी रहना इस बात का संकेत है कि यह समस्या राज्य सरकार की नीति से जुड़ी है। शाह ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस सरकार वोट बैंक की राजनीति के लिए राज्य की जनसंख्या संरचना बदलना चाहती है।

अमित शाह ने जोर देकर कहा कि पश्चिम बंगाल की सीमाओं से हो रही घुसपैठ केवल राज्य का नहीं, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा है। उन्होंने कहा, “अगर देश की संस्कृति और सुरक्षा की रक्षा करनी है, तो बंगाल में ऐसी सरकार बनानी होगी जो सीमाओं को पूरी तरह सील करे। टीएमसी यह काम नहीं कर सकती, सिर्फ भाजपा ही कर सकती है।”

विश्वास जताते हुए केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि 2026 के विधानसभा चुनाव में भाजपा पश्चिम बंगाल में दो-तिहाई बहुमत के साथ सरकार बनाएगी और राज्य को घुसपैठ मुक्त कर उसकी पहचान बदलने का काम करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.