अखिलेश यादव का दावा – बंगाल और यूपी दोनों हारेंगे

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को 2026 के विधानसभा चुनाव में जीत का समर्थन करते हुए कहा कि भाजपा की “साजिश” नाकाम होगी। लखनऊ में पत्रकारों से बातचीत में अखिलेश यादव ने दावा किया कि भाजपा 2026 में पश्चिम बंगाल और 2027 में उत्तर प्रदेश दोनों चुनाव हार जाएगी।

अखिलेश यादव ने कहा, “पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी भारी बहुमत से जीतेंगी। ये भाजपा वाले हर जगह साजिश रचते हैं। इस बार उनकी साजिश नाकाम होगी। पहले वे बंगाल में हारेंगे, फिर उत्तर प्रदेश में भी हारेंगे।”

आगामी विधानसभा चुनावों से पहले पश्चिम बंगाल की राजनीति में हलचल बढ़ गई है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कोलकाता दौरे के दौरान राज्य के भाजपा कार्यकर्ताओं को चुनाव में सक्रिय रहने के लिए आह्वान किया। अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में शाह ने कहा कि पिछले 14 वर्षों से पश्चिम बंगाल की पहचान भय और भ्रष्टाचार से जुड़ गई है। उन्होंने ममता बनर्जी से राज्य में अवैध प्रवासियों की कथित घुसपैठ और सीमा बाड़ लगाने के लिए भूमि उपलब्ध न कराने का सवाल भी पूछा। अमित शाह ने कोलकाता में भाजपा विधायकों और सांसदों की बैठक की अध्यक्षता भी की।

टीएमसी के स्थापना दिवस के मौके पर ममता बनर्जी ने अमित शाह को महाभारत के दुशासन से तुलना कर करारा जवाब दिया। इस अवसर पर उन्होंने “मां-माटी-मनुष्य” के प्रति पार्टी की प्रतिबद्धता दोहराई और आम जनता के लिए संघर्ष जारी रखने का संकल्प लिया।

अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि वे चुनाव आयोग के अधिकारियों को विशेष गहन संशोधन सूची (SIR) के आंकड़ों में हेराफेरी के लिए उकसा रहे हैं।

उन्होंने लखनऊ में कहा, “जब मुख्यमंत्री कहते हैं कि उनकी गिनती से चार करोड़ वोट घटा दिए गए हैं, तो असल में वे अधिकारियों को हेराफेरी करने के लिए कह रहे थे। वर्तमान आंकड़े साबित करते हैं कि चुनाव आयोग और उसके अधिकारियों को अपनी विश्वसनीयता साबित करनी होगी। यदि राज्य सरकार और SIR के आंकड़ों में कोई विसंगति पाई जाती है, तो चुनाव आयोग को पूरी SIR प्रक्रिया पर फिर से विचार करना होगा।”

मतदाताओं की सूची का विशेष गहन संशोधन (SIR) राज्य में विवादित विषय बना हुआ है, जिसमें समाजवादी पार्टी ने चुनावी धांधली का आरोप लगाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.