नई दिल्ली। इंटीग्रेटेड चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के नेशनल जेनरल सेक्रेटरी संदीप पचपांडे ने कहा कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा केंद्रीय विद्यालय के लिए जो नियमावली तैयार कर रही है यह सराहनीय कदम है। निश्चिततौर पर इससे घरों में फंसे लाखों बच्चों के लिए ऑनलाइन कक्षाएं शुरु हो जाएंगीं।
संदीप पचपांडे ने कहा कि केंद्रीय विद्यालय द्वारा तैयार की गई नियमावली को निजी विद्यालयों को भी अनुसरण करने की जरूरत है। ताकि समय का सदुपयोग हो सके। सरकार को विद्लायों के प्राचार्यों से मिलकर कार्ययोजना तैयार करने की जरूरत है। आईसीसीआई के नेशनल जेनरल सेक्रेटरी ने कहा कि सरकार पहले से ही कई ऑन लाइन शिक्षा के लिए कार्यरूप तैयार किया है। इसे अब के समय में लागू करें और सभी विद्यालयों को दिशा-निर्देश जारी की। जिससे की छात्रों को इसका लाभ मिल सके।