नई दिल्ली । दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा है कि कल सामने आये आयकर मामले में अरविंद केजरीवाल दल ने झूठ बोलने की हर सीमा पार कर दी है। श्री तिवारी ने कहा है कि केजरीवाल दल खुद को कानून से ऊपर मानता है और मुख्य मंत्री अरविंद केजरीवाल का ट्वीट बयान जो कल सामने आया है कि आयकर विभाग का निर्णय राजनीतिक षडयन्त्र है, पूरी तरह झूठ का पुलिंदा है।दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा है कि आम आदमी पार्टी को आय कर विभाग ने 34 मौके दिये पर पार्टी ने आय कर विभाग को कागजों से संतुष्ट करने की जगह केवल स्थगन लेकर लम्बा समय काटा और पोल खुलने के बाद अब जनता के बीच धूमिल छवि को बचाने के लिए राजनीतिक दोषारोपण में लग गयी है।