नई दिल्ली। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस प्रकार से किसान और जवान को लेकर अपनी योजनाओं को मूर्त रूप देने में लगे हैं, उससे आज का युवा काफी बेहद प्रभावित हो रहा है। उनकी नीतियों और सरकारी कामकाज से प्रभावित होकर अभिलाषा पांडेय ने भारतीय जनता पार्टी ने ज्वाइन किया है। यूं तो वो कई साल से पार्टी की सदस्य रहीं, लेकिन अब उन्हें किसान मोर्चा के युवा किसान समिति के राष्ट्ीय सचिव का पदभार दिया गया। भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष व सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त के निर्देश पर मोर्चा के महामंत्री सुधीर त्यागी ने इस आशय की घोषणा की।
अपनी नियुक्ति पर अभिलाषा पांडेय ने युवा किसान समिति के राष्ट्ीय संयोजक शक्ति सिंह और किसान मोर्चा के राष्ट्ीय मीडिया समन्वयक अनंत अमित को विशेष आभार व्यक्त किया है। एक सवाल के जवाब में अभिलाषा पांडेय ने कहा कि बीते एक दशक से अधिक समय से वह अपनी मां संध्या के भारतीय जनता पार्टी के लिए किए गए कार्यों से बेहद प्रभावित रहा। घर में पार्टी के विचारधारा के लोग, वह भी अपनी मां के रूप में मिले, तो कोई भी निर्णय लेना बेहद आसान हो जाता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस प्रकार से सबका साथ, सबका विकास का मूलमंत्र लेकर देश का सर्वांगीण विकास करने का प्रण कर रखे हैं, वैसे में हम युवाओं का यह कर्तव्य हो जाता है कि उनके इस अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। अभिलाषा ने कहा कि भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष, महामंत्री, युवा किसान समिति के संयोजक शक्ति सिंह और मीडिया समन्वयक अनंत अमित ने जिस प्रकार से हमारे उपर भरोसा जताया है, उसके लिए हम उनके आभारी हैं। मेरी पूरी कोशिश है कि पार्टी की ओर से जो भी जिम्मेदारी दी जाती है, उसका बेहतर निर्वहन करूं।