अब अभिषेक की करियर संवारेगी ऐश्वर्या

मुंबई।  बॉलीवुड के बिग बी कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन जितना फेमस हुए उतना उनके बेटे अभिषेक एक हीरो के तौर पर सफल नहीं हो पाए हैं। अब अभिषेक के करियर को संवारने और स्‍टारडम दिलाने के लिए ऐश्‍वर्या राय ने कमर कस ली है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पिछले कई सालों से सलमान खान का काम संभाल रही मैनेजर अब एक्‍टर अभिषेक बच्‍चन का पीआर संभालेंगी। हाल ही में सलमान खान ने अपनी पीआर मैनेजर रेश्‍मा शेट्टी से अपनी रास्‍ते अलग किए। एक सोर्स के माध्‍यम से प्रकाशित इस खबर के अनुसार दरअसल अभिषेक की पत्‍नी ऐश्‍वर्या ने रेश्‍मा शेट्टी को हायर करने का सुझाव दिया है, ताकि अभिषेक के ठंडे पड़े करियर को स्‍पीड दी जा सके।

खबरें थी कि अभिषेक जेपी दत्ता की फिल्‍म ‘पलटन’ का हिस्‍सा बनने वाले हैं, लेकिन लद्दाख में इस फिल्‍म की शूटिंग शुरू होने के एक दिन पहले ही खबर आई कि अभिषेक इस फिल्‍म से अलग हो गए हैं। इन दिनों अभिषेक किसी प्रोजेक्‍ट को साइन करने की जल्‍दी में नहीं हैं। वो वक्‍त लेकर अच्‍छा काम करना चाहते हैं। उनका अगला प्रोजेक्‍ट संजय लीला भंसाली की फिल्‍म है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अभिषेक बच्चन ने हाल ही में RAW फिल्म साइन की है। RAW-रोमियो अकबर वाल्टर एक स्पाइ-थ्रिलर फिल्म है। इसमें अभिषेक रॉ एजेंट का रोल निभाएंगे। फिल्‍म ‘रेफ्यूजी’ से अपना फिल्‍मी सफर शुरू करने वाले अभिषेक बच्‍चन ने कई अच्‍छी फिल्‍में की लेकिन पिछले लंबे समय से वह फिल्‍मों से दूरी बनाए हुए हैं और कुछ चुनिंदा फिल्‍मों में ही नजर आए हैं। खबरों के अनुसार रेश्‍मा अब कोशिश करेंगी कि अभिषेक के करियर को फिर से तेजी दी जाए और वह एक ब्रांड के तौर पर सामने आएं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.