संघ प्रमुख के अनुसार दुष्टों को सबक सिखाना भी हमारा धर्म

कृष्णमोहन झा

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने पहलगाम में हुए भयावह आतंकी हमले को लेकर जो बयान दिया है उस पर गंभीरता से विचार ही नहीं बल्कि अमल करने की भी आवश्यकता है। उन्होंने विगत दिनों एक कार्यक्रम में एकजुटता के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि अगर हम एकजुट हैं तो कोई भी हमारी ओर बुरी नीयत से देखने की हिम्मत भी नहीं करेगा । भागवत ने कहा कि घृणा और शत्रुता हमारे स्वभाव में नहीं है लेकिन चुपचाप नुकसान सहना भी हमारा स्वभाव नहीं है। संघ प्रमुख ने जोर देकर कहा कि एक सच्चे अहिंसक व्यक्ति को शक्तिशाली भी होना चाहिए । शक्ति नहीं है तो कोई विकल्प नहीं है और अगर शक्ति है तो जरूरत पड़ने पर वह दिखाई देनी चाहिए। संघ प्रमुख ने कहा कि लोगों से उनका धर्म पूछकर हत्या की गई। हिंदू ऐसा कभी नहीं करेगा।यह युद्ध धर्म और अधर्म के बीच है। संघ प्रमुख मोहन भागवत मुंबई में स्व.दीनानाथ मंगेशकर की 83 वीं पुण्यतिथि पर आयोजित एक समारोह को संबोधित कर रहे थे। इसके एक दिन बाद न ई दिल्ली में संघ प्रमुख ने विश्व हिन्दू परिषद के पदाधिकारी स्वामी विज्ञानानंद के द्वारा लिखित शोध पूर्ण ‘ द हिंदू मेनीफेटो ‘ पुस्तक के विमोचन समारोह में मुख्य अतिथि की आसंदी से अपनी बात को और स्पष्ट करते हुए कहा कि अहिंसा ही हमारा स्वभाव ,हमारा मूल्य है। हमारी अहिंसा दूसरों को अहिंसक बनाने के लिए है। कुछ लोग बन जाएंगे, कुछ लोग बिगड़ जाएंगे और इतना बिगड़ जाएंगे कि दुनिया में उपद्रव करेंगे।हम अपने पड़ोसियों का कभी अपमान या नुकसान नहीं करते लेकिन फिर भी कोई बुराई पर उतर आए तो विकल्प क्या है। अहिंसा हमारा धर्म है और दुष्टों को सबक सिखाना भी हमारा धर्म है।हमारा धर्म संतुलन देने वाला धर्म है पाश्चात्य विचार पद्धति में यह संतुलन नहीं है।
संघ प्रमुख ने पहलगाम की घटना के बाद देशभर में दिखाई दे रहे शोक और आक्रोश को स्वाभाविक बताते हुए कहा कि हमारे दिलों में दर्द है , हम गुस्से में हैं लेकिन बुराई को नष्ट करने के लिए ताकत दिखानी होगी। भागवत ने कहा कि रावण भगवान शिव का भक्त था । वेदों को जानता था। उसके पास वह सब कुछ था जो एक अच्छा इंसान बनने के लिए होना चाहिए लेकिन उसने जो मन और बुद्धि अपना ली थी वह बदलने को तैयार नहीं थी । रावण तब तक नहीं बदलता जब तक कि वह मर नहीं जाता और उसका पुनर्जन्म नहीं हो जाता इसलिए उसे बदलने के लिए राम ने रावण का वध किया। संघ प्रमुख ने कहा कि भगवतगीता में भी बताया गया है कि अर्जुन को अपने भाईयों को इसलिए मारना पड़ा क्योंकि वे बदलने के लिए तैयार नहीं थे। इसके अलावा कोई रास्ता नहीं बचा था। संघ प्रमुख ने अपने संबोधन में यही संदेश दिया कि जब कोई बदलने के लिए तैयार न हो तो यही रास्ता अपनाना पड़ता है।
संघ प्रमुख ने कहा कि हम ऐसे लोग हैं जो हर किसी में अच्छाई देखते हैं और सभी को स्वीकार करते हैं। हमारे पास सेना है लेकिन एक समय ऐसा भी था जब हमें लगा कि हमें इसकी जरूरत नहीं है। हम यह सोचकर लापरवाह हो गये कि युद्ध नहीं होगा लेकिन 1962 में प्रकृति ने हमें सबक सिखाया।तब से हम अपनी रक्षा को मजबूत करने का प्रयास कर रहे हैं। बुराई को खत्म किया जाना चाहिए । संघ प्रमुख ने आगे कहा कि हाल की घटना के बाद पूरे देश में आक्रोश की जो लहर फैली उसमें जाति , धर्म,पंथ , संप्रदाय, क्षेत्र या पार्टी का कोई भेद नहीं था। हम देश की गरिमा के लिए एक साथ खड़े थे और यह हमारा स्वभाव बन जाना चाहिए।


(लेखक राजनैतिक विश्लेषक है)

Leave a Reply

Your email address will not be published.