बेंगलुरू। पीसी और टेक्नोलाॅजी ब्रांडों में से एक एसर ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें सीजन के लिये दिल्ली डेयरडेविल्स (डीडी) का टेक्नोलाॅजी पार्टनर बनने की घोषणा की है। एसर ने डीडी के साथ उनके अधिकृत टेक्नोलाॅजी पार्टनर के तौर पर गठबंधन किया है। भारत के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक गौतम गंभीर इस टीम का नेतृत्व कर रहे हैं और एसर अपनी उत्कृष्ट तकनीकों और उत्पादों के साथ डीडी को गेम में शीर्ष पर बने रहने में मदद करेगा। इस बार शुरू होने वाले आईपीएल के बहुप्रतीक्षित सीजन में डीडी के खिलाड़ियों के हेलमेट और टोपी पर पीछे की तरफ एसर का लोगो होगा। इसके अलावा, प्रशंसकों और ग्राहकों का उत्साह बढ़ाने के लिये भारत भर में दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ कई प्रमोशनल गतिविधियाँ भी आयेाजित होंगी।
इस भागीदारी की घोषणा करते हुए एसर इंडिया के सीएमओ और व्यवसाय प्रमुख श्री चंद्रहास पाणिग्रही ने कहा, ‘‘हम दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ अपनी पहली साझेदारी की घोषणा कर अत्यंत रोमांचित हैं, जो कि आईपीएल की सबसे वाइब्रैंट एवं उत्साही टीमों में से एक है। दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाड़ियों का क्रिकेट के प्रति ऊर्जा और जुनून बिल्कुल वैसा ही है, जैसा एसर का तकनीक और ग्राहकों के लिये है। हम खेलों को बढ़ावा देने में हमेशा आगे रहे हैं, चाहे फार्मूला 1 में फरारी हो या भारत में आईएसएल और आईपीएल हो। इस आईपीएल सीजन की शुरूआत के साथ हम क्रिकेट के जोश को अपना सहयोग दिखाने के लिए उत्साहित हैं और युवाओं से जुड़ने का इंतजार कर रहे हैं।’’
टेक्नोलाॅजी पार्टनर के तौर पर एसर का स्वागत करते हुए दिल्ली डेयरडेविल्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री हेमंत दुआ ने कहा, ‘‘टेक्नोलाॅजी पार्टनर के तौर पर हमें एसर के साथ जुड़कर खुशी हो रही है। यह ब्रांड अतुलनीय नवाचारों के लिये प्रसिद्ध है। तकनीक और खेलों का चोली-दामन का साथ रहा है और दिल्ली डेयरडेविल्स में एसर का स्वागत करना हमारा सौभाग्य है। एसर की तकनीक दिल्ली डेयरडेविल्स की प्रतिभाशाली टीम को समर्थन देगी और हम आने वाले दिनों में एक बेहद रोमांचक सीजन का इंतजार कर रहे हैं।‘‘
एसर की वृद्धि का श्रेय इसके नवोन्मेष, उत्पाद सूची और देशभर में इसकी मजबूत उपस्थिति को जाता है। हाल ही में एसर ने समीक्षकों की मान्यता प्राप्त और अत्यंत लोकप्रिय प्रीडेटर और नाइट्रो गेमिंग श्रृंखला से गेमिंग के बाजार में शीर्ष स्थान प्राप्त किया था। भारत में एसर के मेनस्ट्रीम और गेमिंग उत्पादों की सूची सबसे व्यापक है, जिसमें लैपटाॅप, डेस्कटाॅप, माॅनिटर, प्रोजेक्टर, वर्चुअल रियलिटी, क्लाउड आधारित उत्पाद, स्मार्ट सिटी समाधान और एसेसरीज शामिल हैं।