नई दिल्ली। दिल्ली बार कौंसिल चुनाव में बैलट नंबर 156 पर चुनाव लड रहे एडवोकेट सरफराज अहमद सिद्दीकी ने कहा कि हमें अपने साथियों की दुश्वारियों का बेहतर पता है। दिल्ली में हजारों हमारे अधिवक्ता बंधु गर्मी और सर्दी के बीच अपना काम करते हैं, इनके पास खुद का चैम्बर नहीं है। ऐसे साथियों के लिए हम हर कोर्ट में 25 चैम्बर्स बनवाएंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली बार कौंसिल चुनाव जीतने पर हम कौंसिल की बैठक में ऐसा प्रस्ताव ले कर आएंगे और हर कोर्ट में आधुनिक सुविधाओं से युक्त इन चैम्बर्स का निर्माण कराएंगे।
आखिर यह विचार मन में कैसे आया ? एडवोकेट सरफराज अहमद सिद्दीकी ने कहा कि मैंने कई वर्षों से हजारों अधिवक्ताओं के दुखों को देखा और समझा है। अब तक यदि किन्हीं लोगों की नजर इस ओर नहीं गई, तो यह उनकी संवदेनहीनता है। मैं इस चुनाव में अपने अधिवक्ता भाइयों और बहनों के हित और उनकी उन्नति के लिए आया हूं। हमने अपने संपर्क अभियान में भी लोगों से इस बात का जिक्र किया है। दिल्ली के तमाम कोर्ट परिसर में तमाम सुविधाओं से युक्त करीब 25 बेहतरीन चैम्बर्स बनाए जाएं, जो उन अधिवक्ताओं के लिए आधा घंटा से घंटा भर के लिए निःशुल्क होगा, जिनके पास खुद के चैम्बर्स नहीं हैं। बार कौंसिल आॅफ दिल्ली के अधिवक्ता इन चैम्बर्स में बैठकर अपने क्लाइंटस से बातचीत कर सकेंगे। जब कार्यस्थल अनुकूल हो, तो उसके बेहतर परिणाम आते हैं। इसलिए हमने अपने साथियों और भाइयों से विचार विमर्श करने के बाद यह निर्णय लिया है। इस चुनाव में आने का मेरा उद्देश्य ही यही है कि मैं अपने तमाम साथियों के हित और बेहतरी के लिए कार्य करूं।