कपिल देव ने भारत के पहले एडवेंचर स्पोट्र्स एक्सपो एशिया 2018 का उद्घाटन किया

नई दिल्ली। बेहद चर्चित और विश्ववि यात क्रिकेटर कपिल देव ने नई दिल्ली के होटल फोर प्वाइंट्स बाई शेेराटन में देश के सबसे बड़े एडवेंचर स्पोट्र्स इवेंट ‘एडवेंचर स्पोट्र्स एक्सपो एशिया 2018 का उद्घाटन किया। बेहद खास इस तीन दिवसीय एडवेंचर एक्सपो में 60 से अधिक ब्रांडों और 15,000 से ज्यादा आगंतुकों के भाग लेने की संभावना है। एक्सपो को विभिन्न मंत्रालयों और फोरमों से मजबूत समर्थन मिला है। इनमें भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय, आधिकारिक एयरलाइन पार्टनर एयर इंडिया, एटीटीए (एडवेंचर ट्रैवल ट्रेड एसोसिएशन), यूआईएए (इंटरनेशनल क्लाइंबिंग ऐंड माउंटेनियरिंग फेडरेशन), ओटीओएआई (आउटबाउंड टूर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया), आईएटीओ (इंडियन एसोसिएशन टूर ऑपरेटर्स), एटीओएआई (एडवेंचर टूर ऑपरेटर्स ऑफ इंडिया), एडीटीओआई (एसोसिएशन ऑफ डोमेस्टिक टूर ऑपरेटर्स ऑफ इंडिया), ईएसओआई (इकोटूरिज्म सोसायटी ऑफ इंडिया), डब्ल्यूएएस (वल्र्ड एडवेंचर सोसायटी) शामिल हैं। एडवेंचर स्पोट्र्स एक्सपो एशिया 2018 के प्लेटफॉर्म पर कपिल देव ने कहा, ‘मैं सभी तरह के खेलों को बढ़ावा दिए जाने के पक्ष में हूं, लेकिन एडवेंचर स्पोट्र्स खासकर बेहद महत्वपूर्ण हैं क्योंकि इनसे आपको प्रकृति से रूबरू होने और स्वच्छ स्थानों पर जाने का मौका मिलता है जिससे शरीर और दिमाग को सुकून मिलता है। यह देखना बेहद उत्साहजनक है कि पूरे भारत से कई एडवेंचर स्पोट्र्स प्रेमी यहां एकत्रित हुए हैं और मुझे भरोसा है कि आने वाले वर्शों में एडवेंचर स्पोट्र्स में भागीदारी का लुत्फ उठाने के लिए और ज्यादा सं या में लोग आगे आएंगे। मैं इन तीन दिवसीय आयोजन की सफलता के लिए आयोजकों और आगंतुकों से कामना करता हूं। इस इवेंट में भारत सरकार में पर्यटन मंत्रालय में संयुक्त सचिव आईएएस सुमन बिल्ला, एडवेंचर टूर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष तेजबीर सिंह आनंद, पदम विजेता और स्नो लेपर्ड एडवेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेषक अजीत बजाज और एशियन गे स में गोल्ड मैडलिस्ट, आरएन स्पोट्र्स मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक ऋ शि नारायण, अंतर्राष्ट्रीय स्कीइंग इवेंट में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला आंचल ठाकुर, माउंट एवरेस्ट को फतह करने वाली सबसे कम उम्र की भारतीय महिला मालवथ पूर्णा और एडवेंचर स्पोट्र्स इंडस्ट्री में व्यक्तिगत तौर पर माउंट एवरेस्ट फतह करने वाले पहले भारतीय पर्वतारोही षेखर बाबू उपस्थित होंगे। पदम विजेता और स्नो लेपर्ड एडवेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक अजीत बजाज ने कहा, ‘मैं एडवेंचर स्पोट्र्स उद्योग के बारे में विचार व्यक्त करने और अपना कीमती समय देने के लिए कपिल देव का आभारी हूं। हम एशिया 2018 के पहले संस्करण की इतनी भव्य शुरुआत से बेहद उत्साहित हैं और एषिया 2019 की भी योजना बना रहे हैं।Óउन्होंने कहा कि भारत एडवेंचर स्पोट्र्स डेस्टिनेशन के तौर पर अपार संभावनाओं से पहले से ही संपन्न है, क्योंकि यहां पर्वतों से लेकर नदियों और रेगिस्तान तक सभी तरह के नजारे उपलब्ध हैं। एटीओएआई के समर्थन के साथ एषिया 2018 एडवेंचर स्पोट्र्स के लिए एक आदर्ष डेस्टिनेषन के तौर पर भारत को खास जगह दिलाएगा। एडवेंचर स्पोट्र्स एक्सपो एषिया 2018 षो की पहली रात एडवेंचर के क्षेत्र से जुड़ी विभिन्न कंपनियों और लोगों/समूहों को भी पहचान दिलाएगा। एडवेंचर ट्रैवल ट्रेड एसोसिएशन के मु य कार्यकारी अधिकारी शैनॉन स्टोवेल ने कहा, ‘जब बात एडवेंचर स्पोट्र्स और एडवेंचर टूरिज्म की हो तो भारत के पास दुनिया को मुहैया कराने के लिए काफी कुछ मौजूद है। यह मेरा पहला भारत दौरा है जिसे पिछले 14 वर्शों से तैयार किया गया था और इसे साकार करने के लिए मैं एडवेंचर स्पोट्र्स एक्सपो एषिया को धन्यवाद देता हूं। हम उस एडवेंचर समुदाय के साथ आगे भी काम करने को इच्छुक हैं जो इस षो के लिए यहां उपस्थित हुआ और भारत को एडवेंचर टूरिज्म के विष्व मानचित्र पर रखने में योगदान दिया है।Óतीन-दिवसीय एक्सपो में प्रदर्शनी, वक्ताओं के सत्र, एडवेंचर गतिविधियां, कार्यशालाएं शामिल होंगे और इसमें अवार्ड कार्यक्रम एडवेंचर स्पोट्र्स समुदाय के लिए एक वन-स्टॉप डेस्टिनेशन के तौर पर काम करेगा। एडवेंचर स्पोट्र्स एक्सपो एषिया का मकसद विष्वस्तरीय उपकरण निर्माताओं, विषेशज्ञ प्रषिक्षकों, श्रेश्ठ कार्य प्रणालियों और प्रौद्योगिकी उन्नयन के जरिये एडवेंचर स्पोट्र्स और पर्यटन के विकास को बढ़ावा देना है। एडवेंचर टूर ऑपरेटर्स एसोसिएषन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष कैप्टन स्वदेश कुमार, ‘मैंने पिछले 20 वर्शों से एडवेंचर ट्रैवल में काम किया है और यह पहली बार देखने को मिला है कि एडवेंचर स्पोट्र्स में सभी हितधारकों के बीच इतना बड़ा और भव्य आयोजन हो रहा है। मैं अगले तीन दिनों में इस शो में उपस्थिति के लिए हर किसी को प्रोत्साहित करना चाहता हूं, चाहे आप इससे जुड़े हुए हों या एडवेंचर स्पोट्र्स से जुडऩा चाहते हों। मुझे भरोसा है कि इस शो की सफलता इस उद्योग में विकास के कई अवसर तैयार करेगी और मुझे उ मद है कि शो बेहद तेजी से लोकप्रिय होगा। एटीओएआई में हम ऐसे प्रयासों को लगातार समर्थन देते रहेंगे।Óएषिया 2018 ने प्रदर्र्शकों और खरीदारों के विभिन्न संग्रह को भी प्रदर्षित किया है। जहां एग्जीबिटर प्रोफाइल में एडवेंचर गियर निर्माताओं, थोक विक्रेताओं और रिटेलरों के साथ साथ पूरे एशिया के ईको-टूरिज्म टूर ऑपरेटरों पर जोर दिया जाएगा, वहीं बायर प्रोफाइल में सेना, नौसेना, अद्र्ध-सैनिक संगठनों जैसी सरकारी संस्थाओं, ट्रैवल प्रेमियों, हॉस्पिटैलिटी क्षेत्र से संभावित निवेषकों और अमेरिका, ब्रिटेन, आस्ट्रेलिया, दक्षिण अमेरिका, एशिया और यूरोप जैसे देशों को शामिल किया जाएगा। एक्सपो ने उन कई न ट्रेंड को भी पेश किया है जो एडवेंचर स्पोट्र्स और पर्यटन उद्योग में दिख रहे हैं। एडवेंचर स्पोट्र्स एक्सपो एषिया 2018 का मु य फोकस है उत्पादों और सेवाओं की तुलना में एडवेंचर स्पोट्र्स और जि मेदार पर्यटन के विकास को अधिक सुगम बनाने के लिए एकीकृत वैश्विक नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म मुहैया कराना। इससे न सिर्फ व्यावसायिक अवसर तलाशने में मदद मिलेगी बल्कि यह एक ऐसी संस्था के तौर पर भी कार्य करेगा जहां वे अपनी राय और शिकायतों को रख रकते हैं और बातचीत तथा प्रदर्र्शकों के जरिये उचित समाधान तलाश सकते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.